अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में होगी डेंटल इनप्लांट, मैक्सिलो फेशियल प्रोस्थेसिस सुविधा

Dental implant will be in the upgraded Super Specialty Hospital
अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में होगी डेंटल इनप्लांट, मैक्सिलो फेशियल प्रोस्थेसिस सुविधा
अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में होगी डेंटल इनप्लांट, मैक्सिलो फेशियल प्रोस्थेसिस सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सन 1968 में स्थापित हुआ शासकीय डेंटल कॉलेज तथा हास्पिटल  जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा। नए अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की इमारत के लिए 22 करोड़ और  अन्य संसाधनों के लिए 9 करोड़ की निधि मंजूर की गई है। सूत्रों ने बताया कि, पहली किस्त 2.25 करोड़ रुपए खर्च कर इमारत का जमीनी स्तर का काम लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने डेंटल कॉलेज प्रशासन से 5 करोड़ रुपए की मांग की है।

अगले वर्ष दोगुनी होगी प्रवेश क्षमता
उल्लेखनीय है कि  जिस समय डेंटल कॉलेज शुरू हुआ, उस समय बीडीएस प्रथम वर्ष की प्रवेश क्षमता 30 सीट थी। सन् 2013 में बढ़कर 50 हो गई। अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू होने पर संभवत: अगले वर्ष प्रवेश क्षमता दोगुनी होगी। नए क्लास रूम वर्तमान प्रवेश क्षमता के हिसाब से बनाए जाने से विद्यार्थियों की असुविधा खत्म होगी। जिस समय कॉलेज शुरू हुआ, उस समय की प्रवेश क्षमता के हिसाब से क्लास रूम बनाए गए थे।  प्रवेश क्षमता बढ़ने पर यह रूम छोटे पड़ रहे हैं। इस समस्या से निजात मिलने का विश्वास अधिष्ठाता सिंधु गणवीर ने व्यक्त किया है।

22 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बनाई जा रही  5 मंजिला ग्रीन बिल्डिंग
अपग्रेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की 5 मंजिला ग्रीन बिल्डिंग 22 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बनाई जा रही है।  इसमें एक मंजिल पर प्रशस्त परीक्षा हॉल का निर्माण किया जाएगा। 4 लेक्चरर रूम रहेंगे, जो आडियो-वीडियो युक्त रहेंगे। 2 डिजिटल प्री-क्लीनिकल लैब रहेंगे। लैब में किए जाने वाले नमूनों की टेस्ट रिपोर्ट सीधे संबंधित विभाग में ऑनलाइन देखी जा सकेगी। दांत का प्रत्यारोपण करने के लिए इनप्लांट सेंटर बनाया जाएगा, इसमें प्रशिक्षणार्थियों के लिए फेलोशिप सुविधा उपलब्ध रहेगी। मैक्सिलो फेशियल प्रोस्थेसिस सुविधा रहेगी। इसमें कैंसर के आपरेशन के बाद आने वाली विकृति को ठीक कर पहले की तरह हू-ब-हू दिखने वाले कृत्रिम अवयव लगाए जाएंगे। कैड-कैम सुविधा होगी, जो दांत में लगाए जाने वाली कैप एक दिन में बनाकर लगाए जा सकेंगे।

Created On :   5 Jun 2019 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story