- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नेल्सन अस्पताल में शुरू हुआ न्यूरो...
नेल्सन अस्पताल में शुरू हुआ न्यूरो साइंसेस विभाग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेल्सन अस्पताल में शनिवार को दत्ता मेघे के सहयोग से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों नेल्सन न्यूरोसाइंसेस सेंटर की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सागर मेघे, समीर मेघे, डॉ. सी. ई. देवपुजारी, डॉ. लोकेंद्र सिंह, डॉ. मिलिंद देवगांवकर, डॉ. संजय, और डॉ. सतीश देवपुजारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नेल्सन अस्पताल ने मदर एंड चाइल्ड के साथ अपने बैनर तले वयस्क, बाल रोग और नवजात शिशुओं के लिए इस अतिरिक्त सुपर-स्पेशिलिटी को जोड़ा है। इस विभाग को न्यूरोसाइंस डॉक्टरों की टीम के प्रमुख डॉ. संदीप इरतवार संभालेंगे। न्यूरोसाइंस मस्तिष्क, व्यवहार और अन्य प्रक्रिया पर हाेने वाले प्रभावों, न्यूरोलॉजिकल, साइकियाट्रिक और न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर पर केंद्रित है। इसका लाभ नागपुर सहित आसपास के जिले और राज्यों से आने वाले मरीजों को मिलेगा। इसके लिए नेल्सन अस्पताल के प्रबंधन में राधा साहू, सेंटर हेड डॉ. सोनल कुमार भागत, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अर्चना ठाकरे ने सहयोग किया।
Created On :   22 Aug 2021 4:46 PM IST