डाक विभाग ने डाक कर्मियों को वर्ष 2019-20 में उनकी उपलब्धियों के लिए मेघदूत सम्‍मान प्रदान किए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डाक विभाग ने डाक कर्मियों को वर्ष 2019-20 में उनकी उपलब्धियों के लिए मेघदूत सम्‍मान प्रदान किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डाक विभाग ने डाक कर्मियों को वर्ष 2019-20 में उनकी उपलब्धियों के लिए मेघदूत सम्‍मान प्रदान किए विभाग ने डाक घरों में ‘’ कॉमन सर्विस सेंटर्स’ के माध्‍यम से सहायक मॉडल पर समस्‍त ई-गवर्नेंस सेवाओं हेतु एक ही स्‍थान पर समाधान प्रदान करने के लिए सीएससी एसपीवी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए अंतिम छोर तक डिजिटल वित्‍तीय समावेशन उपलब्‍ध कराने के लिए जारी प्रयासों के तहत भारतीय डाक के भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) द्वारा डाकपे लोगो का शुभारंभ किया गया डाक विभाग ने 15 दिसम्‍बर, 2020 को इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स निकेतन, सीजीओ परिसर, नई दिल्‍ली स्थित कॉन्‍फ्रेंस हॉल में मेघदूत सम्‍मान समारोह का आयोजन किया। संचार, विधि एवं न्‍याय और इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि प्रसाद ने मुख्‍य अतिथि और शिक्षा, संचार और इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री श्री संजय धोत्रे ने विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर इस समारोह में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ाई। समस्‍त चीफ पोस्टमास्टर जनरल और मेघदूत सम्‍मान पाने वालों ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से इस समारोह में भाग लिया। मेघदूत सम्‍मान हर साल डाक सेवा में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रदान किया जाता है। मेघदूत सम्‍मान 2019-20 निम्‍नलिखित आठ श्रेणियों में प्रदान किया गया : श्रेणी श्रेणी का विवरण अधिकारी का नाम एवं पदनाम (श्री/श्रीमती/सुश्री) I ग्रामीण डाक सेवक के लिए सामान्‍य श्रेणी कीर्तन नायक, जीडीएस बीपीएम, मार्दाकोट बीओ, कोडाला एसओ, गंजम डिविजन, ओडिशा सर्कल II विभिन्‍न स्‍तरों पर सभी कर्मचारियों के लिए सामान्‍य श्रेणी बालाकृष्‍णा आर., चालक ग्रेड – I, एमएमएस, बेंगलुरु III एम डी श्रीनिवासन, पीए, चेन्‍नई सिटी डिविजन एवं विपणन समन्‍वयक, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्‍नई सिटी रीजन, तमिलनाडु सर्कल IV सर्वेश कुमार, एसपीएम, राजेंद्र नगर डाक घर, पटना, बिहार सर्कल V विनय श्रीवास्‍तव, निरीक्षक डाक, नौगोंग उपमंडल, छतरपुर मंडल, मध्‍य प्रदेश सर्कल VI बी एस चंद्रशेखर, एसएसपीओ, बेंगलुरु पूर्वी मंडल, कर्नाटक सर्कल VII प्रौद्योगिकी उत्‍कृष्‍टता वी एम शक्तिवेलु, उपनिदेशक, सीईपीटी, चेन्‍नई VIII सर्वश्रेष्‍ठ महिला कर्मी रिन्‍चेन, विभागीय मेल रनर, हल-फलदार लाइन, रामपुर बुशहर मंडल, हिमाचल प्रदेश सर्कल नागरिक केंद्रित सेवाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में प्रमुख कदम उठाते हुए डाक विभाग द्वारा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्वि‍सेज इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। इससे देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के नागरिकों को विविध जी2सी (गवर्नमेंट टू सिटीजन) और बी2सी (बिजनेस टू सिटीजन्‍स) सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए देश भर में 10000 से ज्‍यादा डाक घरों में कॉमन सर्विस सेंटर्स की स्‍थापना को प्रोत्‍साहन मिलेगा, इस प्रकार सामाजिक, वित्‍तीय और डिजिटली समावेशी समाज बनाने के सरकार के दायित्‍व को सक्षम बनाया जा सकेगा। जिन बी2सी (बिजनेस टू सिटीजन्‍स) सेवाओं की पेशकश की गई है उनमें भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम बिल्‍स (बिजली, गैस, पानी आदि के बिल) शामिल हैं। पेशकश की जाने वाली सेवाओं में थर्ड पार्टी सर्विसेज जैसे वित्‍तीय संस्‍थाओं द्वारा दिए जाने वाले विविध प्रकार के ऋणों के लिए ईएमआई (समान मासिक किश्‍त -ईएमआई) इकट्ठा करना शामिल हैं। टिकट बुकिंग सेवा जैसी यात्रा सेवाएं विमान, रेलगाड़ी और बस टिकटों के लिए उपलब्‍ध होगी। इस समझौते के माध्‍यम से, डाक विभाग,डाक घरों में ‘’ कॉमन सर्विस सेंटर्स (पीओ-सीएससी)’ के माध्‍यम से सहायक मॉडल पर समस्‍त ई-गवर्नेंस सेवाओं हेतु एक ही स्‍थान पर समाधान प्रदान करने का इच्‍छुक है। ये ‘’पीओ-सीएससी’’सीएससी ई-गवर्नेंस सर्वि‍सेज इंडिया लिमिटेड की डिजिटल सेवाओं के सहयोग से अपने नेटवर्क के सामर्थ्‍य, डिजिटल रूप से कौशल युक्‍त मानव शक्ति का उपयोग करते हुए डिजिटल सुविधाओं से वंचित निकटवर्ती ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी आबादी को जीवन यापन में सुगमता और कारोबार में सुगमता प्रदान करने में भी योगदान देंगे। अंतिम छोर तक डिजिटल वित्‍तीय समावेशन उपलब्‍ध कराने के लिए जारी प्रयासों के तहत भारतीय डाक के भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) द्वारा आज के समारोह में डाकपे लोगो का शुभारंभ किया गया।

Created On :   16 Dec 2020 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story