- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पशु चिकित्सा विभाग: एक कार्यालय में...
पशु चिकित्सा विभाग: एक कार्यालय में दो उपसंचालक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उपसंचालक पशु चिकित्सा कार्यालय में दो उपसंचालक पदस्थ है। स्वयं के खर्च पर ग्वालियर से ट्रांसफर होकर डॉ के के शर्मा आए है जबकि यहां पर पूर्व से पदस्थ डॉ जेपी शिव का तबादला सिविल सर्जन नरसिंहपुर होने के बावजूद कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी पदस्थ है। ऐसी स्थिति में इस कार्यालय में दो उपसंचालक पदस्थ हो गए है।
जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को डॉ शर्मा ने चार्ज ले लिया है और सारे प्रशासकीय कार्य का जिम्मा संभाल लिया है जबकि डॉ शिव कोर्ट के आदेश अनुसार निर्धारित दिनों में अपना अभ्यावेदन जमा करने के बाद शासन के निर्देशों का इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि अभ्यावेदन जमा करने के बाद तीस दिनों के भीतर शासन को इस मामले में निर्देश देना है जो इस माह के अंत तक होने की संभावना है। लेकिन एक ही कार्यालय में दो उपसंचालकों के पदस्थ रहने के कारण दोनों का ही वेतन आहरण नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में भले ही जैसे-तैसे कामकाज चल रहा है लेकिन प्रभावित है।
Created On :   24 Aug 2017 9:52 PM IST