एमएसपी से कम दर पर तुअर खरीदने वाले व्यापारियों पर करेंगे कार्रवाई- देशमुख 

Deshmukh will take action on traders buying tuers at lower rates
एमएसपी से कम दर पर तुअर खरीदने वाले व्यापारियों पर करेंगे कार्रवाई- देशमुख 
एमएसपी से कम दर पर तुअर खरीदने वाले व्यापारियों पर करेंगे कार्रवाई- देशमुख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर तुअर (अरहर) खरीदने के लिए 134 खरीद केंद्र शुरू किए गए हैं। अभी तक तुअर बेचने के लिए 17 हजार 264 किसानों ने पंजीयन कराया है। बुधवार को राज्य के विपणन मंत्री सुभाष देशमुख ने यह जानकारी दी। देशमुख ने किसानों से एमएसपी से कम दर पर व्यापारियों को तुअर न बेचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी एमएसपी से कम कीमत पर तुअर खरीदेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देशमुख ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल तुअर के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5 हजार 675 रुपए निश्चित किया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम दर पर व्यापारियों को तुअर न बेचे। यदि कोई किसान व्यापारियों को तुअर बेचते हैं तो उन्हें अपने सात-बारा को न दे। देशमुख ने कहा कि राज्य में इस वर्ष तुअर का उत्पादन कम हुआ है। लेकिन राज्य के जिन इलाकों में तुअर का उत्पादन ज्यादा हुआ है। यदि ऐसे इलाकों में किसान खरीद केंद्र शुरू करने की मांग करेंगे तो उस पर विचार किया जाएगा। 
 

Created On :   6 Feb 2019 5:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story