- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- फ्लाईओवर पर लगीं दुकानों से बढ़ी भीड़
फ्लाईओवर पर लगीं दुकानों से बढ़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, वर्धा. दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर के मार्केट परिसर में दुकानों पर नागरिकों की भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं कोरोना महामारी के मामले में कमी आने के बावजूद लोगों द्वारा सड़कों पर लगाई गईं दुकानें भी जस की तस लगी हुई है। इस कारण शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण नागरिकों की सुविधा को देखते हुए बहुत से छोटे व्यापारियों ने बजाज चौक स्थित विनोबा भावे उड़ान पुल पर सब्जी की दुकानें लगाई थी। इसी प्रकार शिवाजी चौक परिसर में भारत ज्ञान मंदिर स्कूल के सामने व आर्वी नाका परिसर में भी व्यापारियों के द्वारा सब्जी से लेकर फल-फ्रुट की दुकानें लगाई गई ताकि नागरिकों को ज्यादा दूर मार्केट परिसर में जाने की जरूरत न पड़े। वहीं कोरोना के समय भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। लेकिन दो साल बाद कोरोना मामले में कमी आने से सभी कामकाज पहले की तरह चलने लग गए हैं। इस कारण छोटे व्यापारियों द्वारा सड़क पर लगाई गई दुकानों से नागरिकों को परेशानी होने लगी। लेकिन इस समस्या की ओर प्रशासन उदासीन दिखाई दिया। बजाज चौक के विनोबा भावे उड़ान पुल के बीचोबीच सब्जी मार्केट के साथ अन्य दुकानें लगने से नागरिकों को आवागमन करते समय दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। वहीं कुछ हाथ ठेलों द्वारा सड़क से ज्यादा सामने आकर दुकानें लगाने से किए गए चौड़ाईकरण का कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है। साथ ही रात के समय पुल से आवागमन करने पर सड़क के सामने हाथ ठेले खड़े रहते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
बाजार में धनतेरस और दीपावली त्यौहार को लेकर भीड़ बढ़ने से तमाम फुटपाथ व्यापारी पहुंच गए हंै। इससे उन्हें जहां जगह मिल रही है, वे वहां अपनी दुकानें सजा रहे हैं। इस प्रकार की स्थिति पूरे शहर में दिखाई दे रही है। ट्रॉफिक पुलिस और नप प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। नए पुल का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण विनोबा भावे उड़ान पुल के बीचो-बीच सब्जी मार्केट जैसी अन्य दुकानें लग रही हैं। इससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   20 Oct 2022 8:16 PM IST