अप्रैल-मई में ट्रेनों की राह में विकास का रोड़ा, करीब 2 दर्जन ट्रेन होंगी रद्द 

Development obstacle in the way of trains in April-May, about 2 dozen trains will be canceled
अप्रैल-मई में ट्रेनों की राह में विकास का रोड़ा, करीब 2 दर्जन ट्रेन होंगी रद्द 
रेलवे अप्रैल-मई में ट्रेनों की राह में विकास का रोड़ा, करीब 2 दर्जन ट्रेन होंगी रद्द 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर विकास कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाएंगे, जिसके कारण नागपुर से होकर जाने वाली कई गाड़ियां अप्रैल व मई महीने में रद्द होंगी। इससे की यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह रहेंगी ट्रेन रद्द : ट्रेन नंबर 18237/18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस 25, 27, 29 अप्रैल व 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23  मई को रद्द रहेगी। इसी तरह 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26, 28, 30 अप्रैल को व 3, 5, 7, 12, 14, 10, 17, 19, 21 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 25, 28 अप्रैल व 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 मई को रद्द रहेगी। 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी। 22866 पुरी-मुंबई एक्सप्रेस 26 अप्रैल व 3, 10, 17 मई को रद्द रहेगी। 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस 28 अप्रैल, 5, 12, 19 मई को रद्द रहेगी। 12812 हटिया-मुंबई एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल व 6, 7, 13, 14, 20 व 21 मई को रद्द रहेगी। 12811 मुंबई-हटिया एक्सप्रेस 1, 2, 8, 9, 15, 16, 22, 23 मई को रद्द रहेगी। 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस 1, 8, 15, 22 मई को रद्द रहेगी। 22848 एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी। 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25, 26 अप्रैल व 2, 3, 9, 10, 16, 17 मई को रद्द रहेगी। 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 28, 30 अप्रैल व 5, 7, 12, 14, 19, 21 मई को रद्द रहेगी। 20845 बिलसपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 28, 30 अप्रैल और 5, 7, 12, 14, 19, 21 मई को रद्द रहेगी। 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी। 

Created On :   24 April 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story