नदियों को जोड़ने से ही देश का विकास संभव : गडकरी

Development of the country by connecting rivers is possible : Gadkari
नदियों को जोड़ने से ही देश का विकास संभव : गडकरी
नदियों को जोड़ने से ही देश का विकास संभव : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नदियों को जोड़ने से ही देश का विकास संभव है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर भी नदियों को जोड़ने की योजना पर बात करते थे, उनके विचार गौरव ग्रंथ में पढ़ने को मिलते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में यह बात कही।  

गौरतलब है कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर विवि ने बाबासाहब पर आधारित गौरवग्रंथ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए "सागरमाला" और जल यातायात को प्रभावी बनाने की जरूरत है। विदेशों में इसी सूत्र से विकास हुआ है। नदियों को जोड़ने की योजना पर उन्होंने कहा कि देश में जितनी चाहिए, उतनी जल यातायात की दिशा में प्रगति नहीं हुई है। ऐसे में अब मुख्य उद्देश्य इसे विकसित करने का है। इसमें मुख्य रूप से गंगा, ब्रम्हपुत्र जैसी नदियों का समावेश है।

कार्यक्रम में उपस्थित योजना आयोग के पूर्व सदस्य और गौरवग्रंथ के अतिथि संपादक डॉ. भालचंद्र मुणगेकर ने कहा कि डॉ. आंबेडकर पर देश विदेश में अनेक किताबें लिखी गई हैं, लेकिन वे किताबें एक समाज विशेष तक ही सीमित थीं। राजनीतिक पार्टियां भी उनके विचारों का अपने पक्ष में लाभ लेने की फिराक में रहती हैं। 

Created On :   18 Sept 2017 10:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story