ड्रेगन पैलेस में धम्मचक्र महोत्सव- गडकरी के साथ फडणवीस और आठवले रहेंगे उपस्थित

Dhammachakra Festival at Dragon Palace, Fadnavis and Athawale will be present along with Gadkari
ड्रेगन पैलेस में धम्मचक्र महोत्सव- गडकरी के साथ फडणवीस और आठवले रहेंगे उपस्थित
नागपुर ड्रेगन पैलेस में धम्मचक्र महोत्सव- गडकरी के साथ फडणवीस और आठवले रहेंगे उपस्थित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रेगन पैलेस टेम्पल कामठी में दो दिवसीय धम्मचक्र महोत्सव मनाया जाएगा। ओगावा सोसायटी की ओर से आयोजित महोत्सव के मुख्य समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। सोसायटी की सचिव सुलेखा कुंभारे ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। कुंभारे ने बताया कि 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र में झंडावंदन होगा। सुबह 11 बजे सूचना व प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से बाबासाहब के जीवनचरित्र पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन रामदास आठवले करेंगे। दोपहर 12.30 बजे स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे विशेष बुद्धवंदना होगी। सुबह 11.30 बजे मुख्य समारोह होगा। समारोह में गडकरी, फडणवीस, आठवले के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर ,रिपा नेता राजेंद्र गवई, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष रिनचेन लामो उपस्थित रहेगी।

Created On :   28 Sept 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story