धन गुरु नानक सारा जग तारिया- बोले से निहाल, सतश्रीअकाल

Dhan Guru Nanak Sara Jag Taria - Bole so Nihal, Satshri Akal
धन गुरु नानक सारा जग तारिया- बोले से निहाल, सतश्रीअकाल
नागपुर धन गुरु नानक सारा जग तारिया- बोले से निहाल, सतश्रीअकाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘धन गुरु नानक सारा जग तारिया...’ की गूंज के बीच श्री गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व निमित्त रविवार को विशाल नगर कीर्तन निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। फूलों से सजा गुरु ग्रंथ साहब का रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर कीर्तन का संगत ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

‘वाहे गुरु-वाहे गुरु’ का जयघोष 

नगर कीर्तन का शुभारंभ बाबा बुड्‌ढाजीनगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहब से हुआ। फूलों से सजे गुरु ग्रंथ साहब के रथ के आगे पंच प्यारे चल रहे थे। बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्ग ‘वाहे गुरु-वाहे गुरु’ का जयघोष कर रहे थे। महिला भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किए। 

रामदासपेठ में आतिशबाजी से स्वागत

नगर कीर्तन बाबा बुड्‌ढाजीनगर से निकल कर कामठी रोड, टेका नाका माता मंिदर चौक, गुरुद्वारा कलगीधर दरबार बुद्ध नगर, अशोक चौक, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गुरु नाानकपुरा, मकमाल चौक, कश्मीरी गली, दस नंबर पुलिया, कड़बी चौक, ंचौक, गुरुद्वारा सिंग सभा, एलआईसी चौक, रिजर्व बैंक चौक, वेरायटी चौक, पंचशील चौक, जनता चौक होते हुए रामदासपेठ स्थित गुरुद्वारा गुरु रामदास पहुंचा जहांं आतिशबाजी से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इस दौराान गुरु के लंगर का हजारों लोगों ने लाभ लिया। 

हैरतअंगेज करतबों ने किया रोमांचित

नगर कीर्तन में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब गतका अखाड़ा के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। लाठी से लेकर तलवार के करतबों का प्रदर्शन किया। गुरुद्वारा बाबा बूढाजीनगर स्थित अखाड़ा के करतबबाजों में बच्चे भी शामिल थे।

सड़क बुहार कर स्वच्छता का संदेश

नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ के सामने और कीर्तन के समापन के बाद महिला-पुरुष और बच्चे सड़क बुहारते हुए चल रहे थे। सड़क पर पड़े कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

Created On :   7 Nov 2022 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story