- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में...
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में बृजपुर को हराकर धरमपुर फाईनल में
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के नजरबाग मैदान में चल रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में धरमपुर की टीम ने बृजपुर को 44 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए धरमपुर ने निर्धारित 15 ओवरों में 154 रन बनाए। पप्पू पंडित ने 57 और वीरेंद्र ने 29 रन बनाए। जवाब में बृजपुर की टीम केवल 110 रन पर सिमट गई। मैच में सर्वाधिक 57 रन बनाने वाले धरमपुर के पप्पू पंडित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर रामेश्वर लूनिया और प्रभास खरे रहे। स्कोरिंग सावंत राय और स्वप्निल खरे ने की। मैच का आंखों देखा हाल राजेश मिश्रा, राजकुमार रिछारिया और अतुल खरे ने सुनाया। मैच के दौरान डीसीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी धुव्र प्रताप सिंह, ओएसडी मेघेंद्र बंधोपाध्याय, भाजपा नेता संजू शुक्ला, अब्दुल समी, टोनी उपस्थित रहे। आज के मैच के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नंदकिशोर नापित, जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी और तरूण पाठक रहे। सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल पन्ना-बी और बनहरी कला के बीच खेला जाएगा।
Created On :   28 Feb 2022 12:01 PM IST