धीरज देशमुख ने कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी, सीट बंटवारे के लिए पवार से मिले थोरात

Dheeraj Deshmukh wants to become an MLA from the Congress
धीरज देशमुख ने कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी, सीट बंटवारे के लिए पवार से मिले थोरात
धीरज देशमुख ने कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी, सीट बंटवारे के लिए पवार से मिले थोरात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के सबसे छोटे बेटे धीरज देशमुख भी विधायक बनना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। धीरज लातूर  ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। देशमुख के सबसे बड़े बेटे अमित देशमुख तीसरी बार विधायक हैं। जबकि दूसरे बेटे रितेश देशमुख जानेमाने फिल्म अभिनेता हैं। सबसे छोटे धीरज भी अब विधानसभा पहुंचना चाहते हैं। फिलहाल वे जिला परिषद के सदस्य हैं। कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए पिछले दिनों वेने पार्टी पर्यवेक्षक के सामने इंटरव्यू देने भी पहुंचे थे। कांग्रेस से टिकट मांगने की जानकारी उन्होंने ट्विट कर दी है। धीरज ने कहा कि 2014 में भी उम्मीदवारी के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था लेकिन बाद में त्रिंबकराव भीसे को टिकट दे दिया गया। 

सीट बंटवारे के लिए पवार से मिले थोरात

आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने बुधवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब राकांपा के तीन और कांग्रेस का एक विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। पवार से मुलाकात के बाद थोरात ने कहा कि पवार साहब गठबंधन के वरिष्ठ नेता हैं और हमने चुनावी तैयारियों पर चर्चा की है। यह पूछने पर कि क्या मनसे, कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का हिस्सा बनेगी? इस पर उन्होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। थोरात ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया है।  
 

Created On :   31 July 2019 3:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story