तनाव में था धीरज, जुलाई में मात्र 10 दिन ही गया था कॉलेज

Dheraj was under stress, went to college for only 10 days in July
तनाव में था धीरज, जुलाई में मात्र 10 दिन ही गया था कॉलेज
तनाव में था धीरज, जुलाई में मात्र 10 दिन ही गया था कॉलेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड़ी के ओमनगर में हुई 4 मौतों के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो पिछले ढाई महीने से धीरज राणे ज्यादा तनाव में रहने लगा था। शराब के नशे में भी रहने की बात सामने आई है। जुलाई में मात्र 10 दिन वह कॉलेज गया था। दूसरी ओर, धीरज अपनी महिला रिश्तेदार से प्रेम संबंध स्थापित करना चाहता था। जांच में यह भी बात सामने आई है कि महिला ने उसको कभी गंभीरता से नहीं लिया। उसने कई बार उसे समझाया भी, पर वह नहीं माना। बावजूद इसके धीरज महिला को मैसेज और फोन करता था।

महिला ने कई बार समझाया, पर वह समझने को तैयार नहीं था 

शनिवार को पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल और धीरज की महिला रिश्तेदार से पूछताछ की। प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि पिछले दो-ढाई महीने से धीरज काॅलेज में नियमित नहीं जा रहा था। ज्यादातर वह शराब के नशे और तनाव में रहता था। पुलिस की मानें तो धीरज की रिश्तेदार महिला का कहना है कि धीरज कुछ माह से उससे प्रेम कर रहा था, लेकिन उसने उसको कभी गंभीरता से नहीं लिया। महिला भी विवाहित है। उसने धीरज को कई बार समझाया, लेकिन धीरज समझने को तैयार नहीं था।

श्वान की नींद के बहाने डॉ. सुषमा घर लाई थी इंजेक्शन

पुलिस की जांच में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। अस्पताल से बेहोशी की दवा लेने से पहले धीरज राणे की पत्नी डॉ. सुषमा ने श्वान का बहाना किया था। अस्पतालकर्मी से डॉ. सुषमा ने कहा था कि श्वान की नींद पूरी नहीं हो रही है। इसलिए वह रातभर भौंकता है। उसको इंजेक्शन लगाना है, इसलिए बेहोशी वाली दवा दे दो। इस पर अस्पतालकर्मी ने उसे दवा की बोतल दे दी। इस प्रकरण में रविवार को भी कुछ और रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

 

Created On :   23 Aug 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story