साईं बाबा पर बयान मामले में मुश्किल में धीरेंद्र शास्त्री, युवा सेना (उद्धव गुट) ने की पुलिस से शिकायत 

Dhirendra Shastri in trouble for statement on Sai Baba, Yuva Sena (Uddhav faction) complains to police
साईं बाबा पर बयान मामले में मुश्किल में धीरेंद्र शास्त्री, युवा सेना (उद्धव गुट) ने की पुलिस से शिकायत 
मुंबई साईं बाबा पर बयान मामले में मुश्किल में धीरेंद्र शास्त्री, युवा सेना (उद्धव गुट) ने की पुलिस से शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिर्डी के साईं बाबा पर दिए बयान से नाराज शिवसेना (उद्धव गुट) की युवा सेना ने बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत की है। युवा सेना नेता राहुल कनाल ने पुलिस उपायुक्त जोन-9 और बांद्रा पुलिस को पत्र लिखकर शास्त्री के खिलाफ सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कनाल ने कहा कि शास्त्री ने साईं बाबा के खिलाफ जो बयान दिया है उसके लिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए समेत दूसरी संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उपायुक्त अनिल पारसकर को सौंपे गए पत्र में कनाल ने कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शास्त्री का वीडियो देखा है जिसमें उन्होंने साईं बाबा के बारे में जो बातें कहीं हैं वह भक्तों की भावनाएं आहत करने वाली हैं। दरअसल जबलपुर में शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया।

शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है। शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं। सूरदास और तुलसीदास भी संत और महापुरुष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं। किसी की आस्था को हम ठेस नहीं पहुंचा सकते। आगे उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। मैं भी शंकराचार्य का रुप लेकर शंकराचार्य नहीं बन सकता। शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद साईं भक्तों के साथ-साथ महाविकास आघाड़ी की तीनों पार्टियां भी कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं। यही नहीं राज्य के मंत्री और भाजपा नेता बालासाहेब विखेपाटील ने भी शास्त्री के इस बयान पर नाराजगी जताई है। 

 

Created On :   4 April 2023 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story