- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Diamond auctions being held in Panna, eyes of big traders
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना में हो रही हीरों की नीलामी, बड़े-बड़े व्यापारियों की नजर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी प्रारम्भ हो गयी है। हीरों की नीलामी नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रारंभ हुई। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच हीरा नीलामी में सम्मिलित होने के लिये पहुंचे व्यापारियो को हीरा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक नीलामी में रखे जाने वाले हीरे दिखाये गये। नीलामी में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के हीरा व्यापारी शामिल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि नीलामी में इस बार कई दुर्लभ एवं नयाब हीरे जो उथली हीरा खदानो से प्राप्त हुए हैं। हीरा कारोबारियो की निगाहें इन पर लगी हुयी हैं। निलामीआज पहले दिन की नीलामी में 18.13 कैरेट जेम क्वालिटी का हीरे सहित कुछ अन्य जेम क्वालिटी के हीरे व्यापारियो के अवलोकन के लिये रखे गए, जिनको परखने के लिए व्यापारियों में उत्सुक्ता दिखायी दी। कई मिनटों तक लैंस का उपयोग करते हुये व्यापारियों द्वारा प्रदर्शित किये गये हीरो को देखा गया।
103 हीरों को रखा गया
पहले दिन नीलामी के लिये कुल 103 नग हीरे निकाले गये थे, जिनका अवलोकन व्यापारियों द्वारा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया जिसके बाद कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में अपर कलेक्टर जे.पी.धुर्वे की उपस्थिति में नीलामी घोष की कार्यवाही शुरू हुई। करीब पांच दर्जन व्यापारी नीलामी घोष में उपस्थित थे 18.13 कैरेट वजनी हीरा भी नीलामी में आया परंतु हीरे की उचित कीमत नही पहुंचने पर यह हीरे की नीलामी आज रोक दी गयी। हीरा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 103 नग हीरे नीलामी के लिये रखे गये थे जिनमें कुल 25 हीरो की नीलामी बोली जाने पर उच्चतम बोली लगाने वाले घोष कर्ता के नाम हीरे नीलाम किये गये। पहले दिन 25 नग हीरे वजन 28 कैरेट 21 सेंट की नीलामी की गयी उससे कुल 9 लाख 7 हजार 970 रूपये की राशि प्राप्त होगी।
इन पर ही व्यापारियों की निगाहें
हासिल जानकारी के मुताबिक नीलामी में उज्जवल मेले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 190 हीरे नीलामी के लिये रखे जा रहे है। इनमें दो नयाब हीरो जिनमें एक हीरा 29.46 कैरेट जेम क्वालिटी का हीरा है। इस पूरी नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है और इस हीरे को पाने को लेकर बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने मिल सकती है इसके साथ साथ ही 18.13 कैरेट का हीरा जो पिछली बार की नीलामी में भी रखा गया था नीलाम नही हो पाया था उस हीरे पर भी व्यापारियों की निगाहें है।
यहां से पहुंचे व्यापारी
प्रारंभ हुई नीलामी में मुम्बई, गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही स्थानीय हीरा कारोबारी भी नीलामी में सम्मिलित है। सम्पन्न हो रही हीरे की नीलामी में करीब पौने तीन करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य के हीरो की नीलामी होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हो रही नीलामी इस बार आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा के झज्जर में पन्ना जिले के पांच मजदूरों की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना खदान में निकला 29.469 कैरेट वजनी हीरा - एक करोड़ रू. से भी ज्यादा है कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या आपने देखा 'थप्पड़' के लिए तापसी पन्नू का डेडिकेशन!
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क किनारे टाइगर ने किया गाय का शिकार , दोनों ओर रूका यातायात , यात्री बनाने लगे वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: Viral: तापसी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, अनुराग कश्यप और विक्की ने किया ट्रोल