- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘स्वस्थ रहो, मस्त रहाे’ का संदेश,...
‘स्वस्थ रहो, मस्त रहाे’ का संदेश, कहीं कॉमेडियन की एंट्री से छूटे हंसी के फव्वारे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मैत्री दिवस के अवसर पर योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश योग नृत्य परिवार व अपंग भरारी विकास बहुउदेशीय व सामाजिक संस्था की ओर से दिया गया। फुटाला में आयोजित कार्यक्रम में पांच सौ से ज्यादा लोगों ने ‘स्वस्थ रहो, मस्त रहो, जान है तो जहान है’ का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की कोषाध्याक्ष कीर्ति प्रतापवार की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में संस्था के अध्यमक्ष अम्मोसल वालके, संगीता नरवाडे, साहेबराव इंगले व बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए पल्लडवी पोट्टरवार, सुलेखा खाचने, मंजूषा जोहारे, रोहिनी प्रतापवार, मनीष कटारिया, बाल शिरपुरकर, विधा कैलासवार, रेणुका बोबडे, मेघा वालके, आर्यन प्रतापवार ने सहयोग किया।
दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया फ्रेंडशिप-डे
उधर फ्रेंडशिप-डे के अवसर पर रुमवी फाउंडेशन की ओर से जीवनधारा मतिमंद स्कूल में दिव्यांग बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर फ्रेंडशिप-डे मनाया गया। इसके साथ ही बच्चों को फल, बिस्किट एव चॉकलेट भी वितरित किए गए। फाउंडेशन के संस्थापक रिज़वान खान रुमवी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के बीच में आकर अलग खुशी मिलती है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में हेमंत पाटमसे, जुबेर शेख, राशिद अब्दुल, आशीष धरडे, अजीत कारेमोरे, विश्वनाथ देशमुख, राकेश निकोसे उपस्थित थे।
कॉमेडियन की एंट्री से छूटे हंसी के फव्वारे
वहीं ‘झिंग झिंग झिंगाट’ गाने पर शहरवासियों को नचाने वाले िवनोदी अभिनेता भाऊ कदम ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठा द्वारा ‘आत्मनिर्भर नारीच्या कर्तृत्वाला सलाम’ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन सुरेश भट सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में ‘चला हवा येऊ द्या’ फेम कॉमेडियन भाऊ कदम की दमदार एंट्री से सभागृह में हंसी के फव्वारे छूट पड़े, साथ ही ‘चंदन सा बदन’ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महापौर नंदा जिचकार, एंटी करप्शन पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाद अपराजित, शेफ विष्णु मनोहर, डॉ. नीलेख खोंडे, पूर्व विधायक मध्य लोकसेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मोहन मते प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में काजल राजवैद्य ने ‘आधुनिक जगात स्त्रियांना स्वयंरोजगाराच्या संधी’ विषय पर भाषण दिया। इसके उपरांत काजल काटे कदम ने गीतों के कार्यक्रम से महफिल सजाई। भाऊ कदम के हस्ते लीना झिल्पे, स्मिा मिरे, वर्षा ढोके, काजल काटे व रूपाली कोंडेवार-मोरे महिलाओं का सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन रूपाली मोरे व ज्योति भगत ने किया।
गुडमार्निंग पूर्व नागपुर, ईस्ट ऑन स्ट्रीट ने मचायी धूम
इसके अलावा पूर्व नागपुर में रविवार की सुबह मनोरंजन व खेलकूद के खुशनुमा माहौल के साथ हुई। एक तरह से सारा परिसर सड़क पर उतर आया था। हर उम्र के लोग विविध मनोरंजक आयोजनों में सहभागी होकर रोमांचित हो रहे थे। दरअसल पूर्व नागपुर में पहली बार ईस्ट ऑन स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन नागपुर सेवा समिति के अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री की आेर से किया गया था। वैष्ष्णो देवी चौक से लेकर हिवरी नगर चौक तक बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं आयोजन में शामिल थे। कोई नाच रहा था, कोई गा रहा था। बच्चे क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल, बैंडमिंटन, लुडो, फुगड़ी, बोरा रेस, नींबू रेस, इत्यादि खेल रहे थे। योग, साधना भी कर रहे थे। बारबेरियन जिम से अविनाश नायडू, उत्कर्षा मेश्राम ने मंच से झूम्बा, वोक्वा में हजारों लोेगों को एक साथ नचाकर व्यायाम कराया। लॉफ्टर क्लब के किशोर टुटेजा ने टीम के साथ ठहाके लगाए। कहीं-कहीं ग्रुप में लोग साइकिल चलाते, स्केटिंग करते, रस्सी कूदते हुए दिखे। रस्सी खींच प्रदर्शन भी हुआ।
Created On :   5 Aug 2019 4:03 PM IST