- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुमथला में डिजिटल आर्थिक साक्षरता...
गुमथला में डिजिटल आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। गैर सरकारी संस्था नीट फाउंडेशन के तत्वावधान में गुमथला गांव में डिजिटल आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में नीट फाउंडेशन के राजेंद्र कावले ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने बैंक के व्यवहार, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, इंश्योरेंस, ए.टी.एम का उपयोग, आर्थिक जालसाजी, फेक कॉल्स, केंद्र शासन व महाराष्ट्र शासन की विविध योजना के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता में अार्थिक व्यवहार करना कैसे आए व डिजिटल तकनीकी ज्ञान पर भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के लिए अार्थिक सौजन्य फिनकेअर बैंक द्वारा भी मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर फिनकेअर बैंक के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सौरभ वार्डेकर उपस्थित थे। कार्यक्रम को गांव की जनता का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। सहभागी होने वाले गांववासियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
Created On :   4 Jan 2022 6:03 PM IST