गाड़गेबाबा समाज भवन में बने डिजिटल लाइब्रेरी , स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ-केंद्रीय मंत्री गड़करी

Digital Library will be set up in Gargababa Samaj Bhawan, students get benefit-Union minister Gadkari
गाड़गेबाबा समाज भवन में बने डिजिटल लाइब्रेरी , स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ-केंद्रीय मंत्री गड़करी
गाड़गेबाबा समाज भवन में बने डिजिटल लाइब्रेरी , स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ-केंद्रीय मंत्री गड़करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने कहा कि हम डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर हैं इसलिए समाज भवन में भी डिजिटल लाइब्रेरी तैयार कर गरीब स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना होगा। वे संत गाड़गेबाबा समाज भवन के भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थे।   उन्होंने नवनिर्मित समाज भवन में एक डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने व इसके लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

गाड़गेबाबा समाज के प्रेरणास्रोत
गड़करी ने कहा कि गाड़गेबाबा समाज के प्रेरणास्रोत रहे हैं इसलिए इस भवन में उनकी प्रतिमा के साथ उनके विचार फलक लगाना चाहिए ताकि समाज को गाडगे बाबा से प्रेरणा मिलती रहे।  श्रीसंत गाडगे महाराज बहुउद्देशीय विकास मंडल व अखिल वरठी(परिट) समाज के संयुक्त तत्वावधान में विट्ठल नगर के समीप जानकी नगर में समाज भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन केन्द्रीय मंत्री गड़करी के हाथों किया गया। प्रस्ताविक भाषण समाज के अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के ने  दिया। सोनटक्के ने समाज भवन साकार करने के लिए समाज के लोगों  से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में विधायक सुधाकर कोहले, अनिल सोले, माधुरी ठाकरे,मंगला खेकरे,राजेन्द्र सोनकुसरे, नागेश मानकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। सभी मान्यवरों ने इस अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुंबई,पुणे,नाशिक,अकोला,बुलढाणा, वर्धा,भंडारा, गोंदिया, गड़चिरोली, यवतमाल, वाशिम, चंद्रपुर, अमरावती सहित नागपुर से बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संदीप पाल के समाज प्रबोधन ने किया मोहित
इस अवसर पर सप्त खंजिरी वादक संदीप पाल महाराज का समाज प्रबोधन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। लकी ड्रा के पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शिरपुरकर, प्रा. राजेश क्षीरसागर व सारिका वाघणारे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डी.डी.सोनटक्के के नेतृत्व में  रुकेश मोतीकर, दयाराम हिवरकर, माणिकराव भोस्कर, अशोक क्षीरसागर, दिलीप शिरपुरकर, संजय क्षीरसागर, रामभाऊ डोंगरे, सुरेश भोस्कर, पुंडलिक मोतीकर, आशीष निंबुरकर, प्रमोद बडनाग, सुनील सेलोकर, रत्नमाला सोनटक्के, उज्वला कामरकर, नंदा क्षीरसागर, राजू आवलेकर  सहित समाज के पदाधिकारी, महिलाएं व युवा कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया। 

Created On :   28 March 2018 10:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story