- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डिजिटल प्रशिक्षण वर्कशाप: शिक्षकों...
डिजिटल प्रशिक्षण वर्कशाप: शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरी दुनिया में संचार क्रांति आई है। हर क्षेत्र डिजिटल हो रहा है, सारी दुनिया ऑनलाइन हो रही है। बदलती दुनिया के अनुसार मनपा शालाओं में शिक्षण पद्धति बदलना आवश्यक है। मनपा शालाओं का दर्जा और विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए डिजिटल पर जोर दें। इसके लिए शिक्षकों को आगे आने का आह्वान मनपा शिक्षण सभापति प्रा. दिलीप दिवे ने किया।
वर्कशाप का किया उद्घाटन
नागपुर महानगरपालिका अंतर्गत शाला के शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए राहतेकरवाडी स्थित साने गुरुजी उर्दू माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय में आयोजित डिजिटल प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे। शिक्षणाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार, शाला निरीक्षक कासिम, विशेषज्ञ मिलिंद खेकाडे, कार्यशाला समन्वयक मंसाराम डहाके उपस्थित थे।
छह चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रा. दिलीप दिवे ने कहा कि मनपा की 34 शाला डिजिटल हुईं हैं। पिछले साल 18 शाला डिजिटल की गई थी। इन डिजिटल शालाओं में से विद्यार्थियों को योग्य शिक्षण मिले, इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षक प्रशिक्षित होने आवश्यक है। शिक्षकों को कम्प्यूटर की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए अब छह चरणों में मनपा शाला के शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिर्फ मनपा शिक्षण विभाग कह रहा है, इसलिए शिक्षक यह प्रशिक्षण न लें, बल्कि खुद को बदलने के लिए, समयानुसार बदल रही पद्धति आत्मसात करने के लिए और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण पद्धति का पाठ पढ़ने के लिए यह प्रशिक्षण लें। आजकल एन्ड्राइड फोन से ही सारे काम होने लगे हैं । बच्चे भी बखूबी सारे काम आनलाइन कर रहे हैं फिर शिक्षकों के लिए यह कोई नामुमकिन काम नहीं है। शिक्षणाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार ने कहा कि मनपा शालाओं को बदलने में डिजिटल प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का अहम योगदान रहेगा। विशेषज्ञ मिलिंद खेकाडे ने इस दौरान पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण की जानकारी दी। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन कर और डिजिटल बोर्ड पर गणेश उतारकर सभापति दिवे ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
Created On :   23 Jan 2018 2:38 PM IST