दिल बोले हडिप्पा सीजन-3 का आयोजन

Dil Bole Hadippa Season 3 Organized
दिल बोले हडिप्पा सीजन-3 का आयोजन
 नागपुर दिल बोले हडिप्पा सीजन-3 का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर| ‘दिल बोले हडिप्पा’ महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। छब्बीस मैजिक वर्ल्ड द्वारा आयोजित टूर्नामंेट का पहला दिन काफी सफल रहा। जिलाधिकारी आर. विमला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रोटरी नागपुर एनक्लेव चेयर पर्सन किशोर राठी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। डॉक्टर छवि चांडक द्वारा हर वर्ष यह टूर्नामेंट 25 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित किया जाता है। यह तीसरा आयोजन है। इसमें 6 टीमें ब्लैक मामबास, क्वींस इलेवन, वेल प्ले, सेविर्स, केसरी, गेम चेंजर शामिल हुए। ब्लैक मामबास ने टाॅस जीतकर बैटिंग करके टूर्नामेंट की शुरुआत की। यह टूर्नामेंट दो दिन का है। शनिवार को मैच का उद्घाटन हुआ। 27 मार्च को चिटणिस पार्क, महल में फ्लड लाइट मैच होगा। 

Created On :   27 March 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story