- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सौंदर्यीकरण पर लाखों खर्च होने वाले...
सौंदर्यीकरण पर लाखों खर्च होने वाले तालाब में जा रहा पूर्व विधायक के घर का गंदा पानी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। वार्ड क्रमांक सात में जिस तालाब के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, उसी तालाब पर पूर्व विधायक कमला सिंह के घर का गंदा पानी जा रहा है। विधायक के घर के समीप बने सोख्ता गड्ढे का पानी पाइप डालकर तालाब में गिराया जा रहा है। खास बात यह है कि इस मामले में नगर पालिका के सीएमओ अमित तिवारी ने 15 जून को कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को भी घर से निकलने वाला गंदा पानी तालाब में जा रहा था। वार्डवासियों ने बताया कि एक ओर नगर पालिका द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर बड़ी राशि खर्च की जा रही है। दूसरी ओर अधिकारी घर का गंदा पानी तालाब में जाने से रोकने की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में सीएमओ अमित तिवारी ने बताया कि सोमवार को ही कार्रवाई करेंगे।
Created On :   20 Jun 2022 2:04 PM IST












