सड़कों पर फैल रहा सीवर लाइन का गंदा पानी

Dirty water of sewer line spreading on the roads
सड़कों पर फैल रहा सीवर लाइन का गंदा पानी
शहडोल सड़कों पर फैल रहा सीवर लाइन का गंदा पानी

डिजिटल डेस्क ,शहडोल ।शहर की सबसे पुरानी व बड़ी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की सड़कों पर सीवर लाइन का बदबूदार गंदा भर रहता है। यह समस्या वर्षा से बनी है, लेकिन इस ओर नगरपालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं साफ-सफाई का भी यहां अभाव है, जिसके कारण रहवासियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। 
कालोनी में सीवर लाइन की समस्या उस समय से बनी है जब यह कालोनी नगरपालिका को हैंडओवर नहीं किया गया था। जगह-जगह पर बने चेंबरों से घरों से निकला मलयुक्त पानी सड़कों पर बहने लगता है। जानकारों की मानें तो हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण के समय ही सीवर लाइन बनाने में तकनीकी नियमों का पालन नहीं किया गया। आए दिन चेंबरों से ओवर फ्लो होने लगता है। मेन रोड हो चाहे अंदर की गलियां, हर जगह गंदा पानी सड़कों पर आता रहता है। जिसके कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कालोनी के पिछले इलाके में निजी स्कूल के पीछे गंदगी अटी पड़ी है। सफाई कर्मचारी कभी कभार ही यहां पहुचते हैं। कालोनी में सीवर समस्या से निजात मिलने के बारे में समय लग सकता है। क्योंकि अभी सीवरजे प्लांट पर काम शुरु हुआ है। पूरे शहर में होने वाला कार्य कब पूरा होगा, कहा नहीं जा सकता। तब तक लोगों को यूं ही गंदगी के बीच गुजर बसर करना पड़ेगा।


 

Created On :   17 Feb 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story