पूरे राज्य में चलाया जाएगा नागपुर पैटर्न

Disaster management, Nagpur pattern will be use across the state
पूरे राज्य में चलाया जाएगा नागपुर पैटर्न
आपदा प्रबंधन पूरे राज्य में चलाया जाएगा नागपुर पैटर्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवार ने कहा कि जिले में जेडी फाउंडेशन संस्था व प्रशासन की तरफ से चलाया जा रहा  लाइफ सेवर कोर्स पैटर्न पूरे राज्य में चलाया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलाधीश कार्यालय, जेडी स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर  आयोजित जेडी लाइफ सेवर कोर्स के ऑनलाइन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।  विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा, जिलाधीश विमला आर. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., जेडी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश दुबले, जयंत दुबले, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अंकुश गावंडे उपस्थित थे। 

100 युवाओं को प्रशिक्षण

विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन  कार्यशाला में फिलहाल 100 युवाआें को  प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 1 हजार युवाआें को लाइफ सेवर (जीवनरक्षक) के रूप में प्रशिक्षित करने की योजना है। आपदा, बाढ़ व सड़क दुर्घटना में रेस्क्यू (बचाव कार्य) का प्रशिक्षण काफी उपयुक्त होता है। 

आपदाएं बताकर नहीं आतीं 
जिलाधीश विमला आर. ने कहा कि  बाढ़ आना, चट्टान खिसकना, सड़क दुर्घटना जैसी आपदा बताकर नहीं आती। इसके लिए जनता व सिस्टम का सतर्क रहना जरूरी है। आपदा का सामना करने के लिए प्रशिक्षित मनुष्यबल समय पर उपलब्ध होना ही कसौटी है।  इस प्रशिक्षण से कुशल जीवनरक्षक तैयार होंगे।  

पूरा सिस्टम मजबूत होगा
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि आपदा के दौरान सतर्क नागरिक व प्रशिक्षित युवाआें के कारण सिस्टम मजबूत होगा। प्रास्ताविक डॉ. जयप्रकाश दुबले ने किया। आभार प्रदर्शन अंकुश गावंडे ने किया। 


 

Created On :   16 Aug 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story