सिरदर्द बने मोबाइल टावरों के बिजली कनेक्शन शीघ्र काट दिए जाएं-पालकमंत्री

Disconnect the mobile tower creating troubles : CS Bawankule
सिरदर्द बने मोबाइल टावरों के बिजली कनेक्शन शीघ्र काट दिए जाएं-पालकमंत्री
सिरदर्द बने मोबाइल टावरों के बिजली कनेक्शन शीघ्र काट दिए जाएं-पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में मोबाइल टॉवरों के लिए नई नीति तैयार होगी, वहीं जिन टॉवरों को लेकर स्थानीय नागरिक आपत्ति जता रहे हैं, ऐसे टॉवरों के बिजली कनेक्शन तत्काल काटने के निर्देश पालकमंत्री चंद्रशेखबर बावनकुले ने दिए हैं। दरअसल, जनता दरबार में इससे संबंधित 40 शिकायतें आईं थीं, जबकि अन्य 20 शिकायतें मौके पर दर्ज करवाईं गईं। इन शिकायतों पर गंभीर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह निर्देश दिए। वे  धंतोली जोन के जनता दरबार के दौरान बोल रहे थे।

इन मुद्दों पर गंभीर हुए पालकमंत्री
-शुभम अभ्यंकर ने कहा कि मनपा की अनुमति के बिना जीओ टॉवर चल रहा है। 
-वहीं जगदीश ओरा ने भी शिकायत की कि मोबाइल टाॅवर पर उन्हें आपत्ति है। 
-सुभाष मेश्राम ने भी मोबाइल टॉवर को लेकर जनता दरबार में आपत्ति दर्ज करवाई  
-भाग्यश्री मेश्राम ने कहा कि पति के देहांत के बाद  आटा चक्की सहित दुकान व अन्य संपत्ति और टॉवर पर कब्जा कर लिया गया है। पुलिस पारिवारिक मामला कहकर पल्ला झाड़ लेती है। 

जवाब में यह कहा 
पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि मोबाइल टॉवर का बिजली कनेक्शन काट दो। अन्य मामले के लिए पुलिस उपायुक्त के साथ बात कर मध्यस्थता से सुलझाएंगे। धंतोली जोन में सहायक आयुक्त स्मिता काले सहित अन्य अधिकारियों की सजगता के कारण कम शिकायत आईं है।  

गांधीसागर तालाब प्रस्ताव शासन के पास
गांधीसागर तालाब से संबंधित शिकायत पर पालकमंत्री ने कहा कि गांधी सागर का कंपाउंड टूटा हुआ है और वहां हमेशा अतिक्रमण बना रहता है। कचरा पड़ा रहता है, उसकी सफाई नहीं होती है। जोन सहायक आयुक्त स्मिता काले ने जवाब दिया कि गांधीसागर तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, उसमें कुछ सुझाव दिए गए हैं। तालाब में से प्रतिदिन निर्माल्य निकालकर कनक रिसाेर्स के माध्यम से बाहर फेंका जाता है। 

ये थे उपस्थित
मंच पर महापौर नंदा जिचकार, स्थायी समिति सभापति वीरेन्द्र कुकरेजा, जोन सभापति विशाखा बांते, अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र ठाकरे, राम जोशी, नगरसेवक प्रमोद चिखले, विजय चुटेले, भगवान मेंढे, नगरसेविका वंदना भगत, लता काडगाये, हर्षला साबले, भारती बुंदे, विशाखा मोहोड, जयश्री वाडीभस्मे उपस्थित थीं।

Created On :   22 Jan 2019 6:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story