ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली छूट अगले आदेश तक खत्म

Discount on train tickets ends till next order
ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली छूट अगले आदेश तक खत्म
ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली छूट अगले आदेश तक खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत सभी कैटेगरी के ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। हालांकि छात्रों, दिव्यांगजनों की चार कैटेगरी और 11 तरह के मरीजों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी। यह छूट अगली सूचना तक नहीं दी जाएगी। रेलवे ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि कम-से-कम संख्या में लोग रेल की यात्रा करें ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके। इसके पहले रेलवे ने देश के कुल 250 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया था। रेलवे ने सभी जोन के अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी। इस फैसले में केवल छूट को खत्म किया गया है। इस नोटिस में साफ किया गया है कि यह फैसला 20 मार्च 2020 और इसके बाद बुक किए जाने वाले टिकटों पर लागू होगा। रेलवे द्वारा अगली सूचना तक यह फैसला जारी रहेगा। बता दें कि वर्तमाना में 53 कैटेगरी में छूट मिलती है, जिसमें से केवल 15 कैटेगरी में यह छूट जारी रहेगी। इसके अलावा बाकी 38 कैटेगरी के लिए मिलने वाली छूट को कुछ समय के लिए खत्म किया जा रहा है।

Created On :   19 March 2020 3:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story