- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- राठोड को क्लीनचिट मिलने की चर्चा, ...
राठोड को क्लीनचिट मिलने की चर्चा, कहा-भाजपा ने बनाया बलि का बकरा
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। महाराष्ट्र के पूर्व वनमंत्री तथा दिग्रस के विधायक संजय राठोड ने भाजपा पर बलि का बकरा बनाने का गंभीर आरोप किया है। युती टूटने का खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा है, ऐसी प्रतिक्रिया उन्होंने दी है। यवतमाल जिले में कल से ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि राठोड को पुणे पुलिस द्वारा क्लीनचिट दी गई है। उल्लेखनीय है कि पुणे क्षेत्र में एक युवती द्वारा एक इमारत के तीसरी मंजिल से कूदकर युवती ने आत्महत्या की थी। जिसके बाद कुछ ऑडियो वायरल हुए थे। उसमें संजय राठोड की आवाज होने का आरोप भाजपा नेत्री चित्रा वाघ ने किया था। जिसके चलते राठोड को इस्तीफा देना पड़ा था। अब यवतमाल में हो रही चर्चा में कहा जा रहा है कि स्थानीय बंजारा धर्मगुरु पुणे पुलिस से मिले थे। जहां उन्हे पुणे पुलिस ने एक समरी दी है। जिसमें उक्त युवती की आत्महत्या से राठोड का कोई संबंध नहीं है ऐसा जांच में पाए जाने की बात चर्चा में बताई जा रही है। इस बारे में राठोड ने बताया कि उन्हे क्लीनचिट मिलने के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। मगर जांच निष्पक्ष हो इसलिए इस्तीफा दिया गया था। उसकी रिपोर्ट सीएम को मिलने ही वाली है। जिसके बाद इस बारे में अधिकृत जानकारी मिलेगी। युती टूटने के बाद शिवसेना की यवतमाल-वाशिम की सांसद भावना गवली पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। उसी प्रकार राठोड को भी पुणे की युवती की आत्महत्या के बाद हुए बवाल से इस्तीफा देने की मजबूरी आ गई थी। इस प्रकार युती टूटने का खामियाजा जिले के शिवसेना नेता भुगत रहे हैं। कुछ ऐसा ही बताने की कोशिश पूर्व मंत्री राठोड प्रतिक्रिया के माध्यम से कर रहे थे।
युवती का यवतमाल कनेक्शन
जिस युवती ने पुणे में एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। उसका गर्भपात यवतमाल के वसंतराव नाईक वैद्यकीय सरकारी महाविद्यालय में किया गया था। रात में 12 बजे के बाद वह 6 फरवरी को भर्ती हुई थी। उसी दिन तड़के 4 बजे उसने छुट्टी ले ली थी। मगर इस दौरान वार्ड के प्रभारी डा.वर्हाडे को इस बात का कोई पता नहीं था। इस प्रकार गुपचुप रूप से यह गर्भपात करवाया गया था।
Created On :   14 Jun 2022 7:32 PM IST