मुंबई हमले के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण को लेकर केंद्र से करेंगे चर्चा : देशमुख

Discussion with Center on extradition of Mumbai attack accused Rana: Deshmukh
मुंबई हमले के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण को लेकर केंद्र से करेंगे चर्चा : देशमुख
मुंबई हमले के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण को लेकर केंद्र से करेंगे चर्चा : देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अमेरिका में गिरफ्तार मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाए जाने को लेकर हम केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे। देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डेविड हेडली ने जांचकर्ताओं से कहा था कि उसने आतंकी हमले में राणा के एजेंट के तौर पर काम किया था। हम राज्य के पुलिस अधिकारियों और केंद्र सरकार से उनके प्रत्यर्पण के बारे में चर्चा करेंगे।

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की शुरू है जांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि डीसीपी जोन 9 मामले की जांच कर रहा है।  ‘'अभी तक कुछ बयान दर्ज किए गए हैं और कुछ और किए जाएंगे।  कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही है

Created On :   21 Jun 2020 8:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story