जलजमाव से बढ़ीं बीमारियां, डेंगू के 7 और मलेरिया के 3 मरीज मिले

Disease are increasing rapidly 7 dengue and 3 malaria patient found
जलजमाव से बढ़ीं बीमारियां, डेंगू के 7 और मलेरिया के 3 मरीज मिले
जलजमाव से बढ़ीं बीमारियां, डेंगू के 7 और मलेरिया के 3 मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में जगह-जगह बारिश के पानी का जमाव और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां पांव पसार रही हैं। जुलाई में 7 मरीज डेंगू के पाए गए हैं, जबकि मनपा ने 6 माह में 22 डेंगू के मरीजों को पंजीकृत किया है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद 3 मरीजों को मलेरिया होने की पुष्टि की गई है। जुलाई माह में 1 लाख 4 हजार 367 घरों की जांच में 2112 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। जबकि जनवरी से जुलाई तक 6 लाख 50 हजार 798 घरों की जांच में 9428 घरों में लार्वा पाए गए। 

जुलाई में बढ़ी मरीजों की संख्या
मलेरिया के मरीज 6 माह बाद जुलाई में एक बार फिर देखने को मिले। इसके पूर्व जनवरी में एक मरीज को मलेरिया होने की पुष्टि की गई थी। वहीं यदि अप्रैल माह को छोड़ दें, तो उसके अलावा हर माह डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इस साल 129 मरीजों को रेपिड टेस्ट के आधार पर उनका उपचार किया गया, लेकिन जब उनकी एलाइजा की जांच की गई, तो उसमें 22 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई।

अब तक सबसे ज्यादा 7 मरीज जुलाई माह में सामने आए हैं। यहां विशेष बात यह है कि सरकार के निर्देश के बाद मनपा रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट के बाद नहीं, बल्कि एलाइजा की जांच रिपोर्ट के बाद मरीज को डेंगू की सूची में शामिल करती है। 

मनपा के हिवताप व हत्तीरोग विभाग ने जनवरी से जुलाई माह तक शहर के 10 जोन में नगरवासियों के घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा की जांच की। इसमें 6 लाख 50 हजार 798 घरों की जांच में से 9428 घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। जुलाई माह में 1 लाख 4 हजार 367 घरों की जांच में 2112 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। 
 

Created On :   14 Aug 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story