दिशा महाजन बनीं सेंट्रल इंडिया-2019

Disha mahajan becomes miss central india 2019
दिशा महाजन बनीं सेंट्रल इंडिया-2019
दिशा महाजन बनीं सेंट्रल इंडिया-2019

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सेंट्रल इंडिया-2019 में विनर का ताज दिशा महाजन ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर गुंजन अग्रवाल और तीसरे स्थान पर अनुश्री भांडकेर रहीं। सिनेस्टेप की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के भव्य फिनाले  21 जुलाई को सुरेश सभागृह में हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए हैदराबाद, सातारा, पुणे, नाशिक, भोपाल और  नागपुर में ऑडिशन लिया गया था। ऑडिशन राउंड में शामिल 575 प्रतियोगियों में से 45 ने फाइनल राउंड में जगह बनाई। प्रतियोगिता में जज की भूमिका टीवी व फिल्म कलाकार चांदनी भगनानी, स्निग्धा देशमुख, राणी बलवीर, अखिलेश माने, सुनिता कांबले, गुड्डी तरनेजा ने निभाई। कार्यक्रम की सफलता के लिए रसिका श्रीवास, कनेलाल मुलमुल, पवन जोशी,कोहिनूर मेश्राम और सुमित मेश्राम ने सहयोग किया।

महिला पुलिसकर्मियों ने सीखे प्राकृतिक चिकित्सा के गुर
शहर की महिला पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य की देखभाल व तनाव से मुक्ति के लिए प्राकृतिक उपायों की जानकारी दी गई। महावीर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की ओर से भरोसा सेल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों ने कार्यशाला का लाभ लिया। केंद्र की ओर से मीरा गुप्ता और अनुपमा गुप्ता ने महिला पुलिसकर्मियों को विभिन्न बीमारियों में प्राकृतिक व प्राथमिक उपचार, दुर्घटना या चोट लगने पर आपातकालीन उपचार, जलने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचार, सिरदर्द समेत सर्दी खांसी जैसी परेशानियों के दौरान देखभाल, महिलाओं से जुड़ी परेशानियों के उपचार समेत तनाव से मुक्ति व ध्यान, प्राणायाम की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भरोसा सेल की पीआई शुभदा शंखे समेत बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थीं।

बच्चों ने सीखी दांतों की देखभाल
बच्चो को दांतों की सही देखभाल सिखाने के उद्देश्य से वर्धमान नगर स्थित लिटिल पर्ल्स नर्सरी स्कूल में बच्चों के लिए ब्रशिंग टीथ एक्टिविटी का आयोजन किया गया। शिक्षिकाओं ने नाटक के जरिए बच्चों को दांतों की सही देखभाल की जानकारी दी। बच्चों ने मनाेरंजक तरीके से सिखाई गई बातों का पूरा आनंद लिया। क्रियाकलाप का आयोजन स्कूल की सुपरवाइजर स्वाति कोठारी की देख-रेख में किया गया। निदेशक प्रवीण तिवारी, मार्गदर्शिका स्वाति तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना की। 
 

Created On :   24 July 2019 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story