दो साल से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन शुरू होते ही ऑपरेटर चला गया

Disorder - Operator left as soon as the X-ray machine was closed for two years
दो साल से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन शुरू होते ही ऑपरेटर चला गया
अव्यवस्था दो साल से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन शुरू होते ही ऑपरेटर चला गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के मौदा ग्रामीण अस्पताल में दो साल से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन जुलाई में शुरू हुई। एक्स-रे मशीन शुरू होने से राहत महसूस कर रहे ग्रामवासियों को ऑपरेटर ने झटका दिया है। ऑपरेटर बगैर बताए चला गया और उसका मोबाइल बंद बताया जा रहा है। मौदा तहसील के तहत आने वाले करीब 100 गांव के लोगों को एक्स-रे के लिए भंडारा व नागपुर तक जाना पड़ रहा है। मौदा ग्रामीण अस्पताल में केमिकल पाउडर नहीं होने, लीड ग्लास खराब होने व कैसेट नहीं होने से करीब दो साल से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी थी। ग्रामवासियों द्वारा आवाज उठाने के बाद एक्स-रे मशीन जुलाई महीने में शुरू हुई थी। अब 6 सितंबर से मशीन को चलाने वाला ऑपरेटर छुट्टी पर चला गया है। बगैर बताए ऑपरेटर छुट्टी पर गया और उसका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का ऑपरेटर से संपर्क नहीं हो रहा। ग्रामवासी हर दिन यहां आकर बैरंग लौट रहे हैं। मौदा में एक्स-रे की व्यवस्था अन्यत्र नहीं हाेने से ग्रामवासियों को भंडारा या नागपुर में आकर एक्स-रे निकालना पड़ रहा है। यह ग्रामवासियों के लिए खर्चींला होने के साथ ही समय की बर्बादी भी हो रही है। 

डॉ. उत्तम पाटील, वैद्यकीय अधीक्षक ग्रामीण अस्पताल के मुताबिक ऑपरेटर से संपर्क नहीं हो रहा। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है। ऑपरेटर के घर पर पत्र भेजकर उसे बुलाया जाएगा। सोमवार को अगर वह ज्वाइन नहीं हुआ, तो उसे हम सीधे ज्वाइन नहीं कर सकेंगे। ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है। जिला शल्य चिकित्सक से चर्चा करके शीघ्र आॅपरेटर देने की मांग की जाएगी।  

राम वाडीभस्मे, समाजसेवी के मुताबिक दो साल से बंद पड़ी मशीन किसी तरह शुरू हुई। अब आॅपरेटर चला जाने से मशीन बंद है। ग्रामवासी कब तक परेशानी झेलेंगे। शीघ्र नए आॅपरेटर की नियुक्ति होनी चाहिए। ग्रामवासियों को भंडारा या नागपुर में जाकर एक्स-रे निकालना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। 

 

Created On :   3 Oct 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story