- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dispute between BJP - Shiv Sena regarding these departments
दैनिक भास्कर हिंदी: इन विभागों को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार, उद्धव ने कहा - नहीं किया सम्पर्क, सीएम बोले - जल्दी बनेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए भाजपा इस बार शिवसेना को 13 मंत्री पद सहित उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार है पर पार्टी गृह, राजस्व, वित्त व नगरविकास जैसे विभाग शिवसेना को देने के लिए तैयार नहीं, जबकि शिवसेना की नजर इन विभागों पर लगी हुई है। पिछली सरकार में शिवसेना को 6 कैबिनेट व 7 राज्यमंत्री पद दिया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन गृहमंत्री पद देने को तैयार नहीं है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर ही सरकार बनाएगी। यह विवाद जल्द खत्म हो जाएगा।
सरकार बनाने अब तक भाजपा ने नहीं किया सम्पर्कः उद्धव ठाकरे
भाजपा की ओर से शिवसेना के साथ मिलकर महायुति की सरकार बनाने के दावे के बीच पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा की तरफ से अब तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। बुधवार को मातोश्री में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उद्धव ने कहा कि जो-जो संभव होगा, वह सब करूंगा। संभवतः उद्धव का इशारा राज्य में भाजपा के बिना सरकार बनाने के विकल्पों की ओर था। उद्धव शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने का वादा नहीं करने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज नजर आए।
अफवाहों पर विश्वास मत करो, जल्द बनेगी महायुति की सरकार
भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि अफवाहों पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में जल्द ही महायुति की सरकार बनेगी। इसलिए किसी को आशंका और चिंता करने की जरूरत नहीं है। बुधवार को विधानभवन के सेंट्रल हॉल में भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महायुति को जनादेश मिला है। हम चुनाव में जनता के बीच महायुति के रूप में गए थे। महायुति के लिए वोट मांगा था। मतदाताओं ने भी महायुति को ही स्पष्ट बहुमत दिया है। इसलिए राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। साल 1995 के विधानसभा चुनाव के बाद से किसी दल को 75 से अधिक सीटें नहीं मिली हैं। लेकिन भाजपा को साल 2014 और साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 100 से अधिक सीटें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के सेवक के रूप में प्रदेश में कामकाज किया। अगले पांच साल भी शिवाजी महाराज के सेवक के रूप में ही काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में राज्य को सूखा मुक्त बनाने के लिए काम करना है।
सरकार बनाने की कवायद तेज
विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा के खेमे में सरकार बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी। राज्य मंत्रिमंडल में महायुति के मंत्री होंगे। भाजपा नेता ने संकेत दिया कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की अनौपचारिक बातचीत शुरू है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना की बातचीत अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद दोनों दल मिलकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास सरकार बनाने का दावा करेंगे।
शिवसेना विधायकों की बैठक
भाजपा के बाद अब शिवसेना के विधानमंडल दल की बैठक गुरुवार को शिवसेना भवन में होगी। इस बैठक में शिवसेना के विधानमंडल दल नेता का चुनाव होगा। दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि सरकार जब बननी होगी जब बन जाएगी। महाराष्ट्र की कुंडली में जो लिखा है उसी के हिसाब से सरकार बनेगी।
चंद्रपुर के विधायक जोरगेवार का भाजपा को समर्थन
सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच चुनाव जीते तीन और विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। चंद्रपुर विधानसभा सीट से जीते किशोर जोरगेवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर बिना शर्त समर्थन से जुड़ा पत्र सौंपा। इसके अलावा शिरोल से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक राजेंद्र येड्रावकर ने भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। जनसुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और शाहूवाडी से नवनिर्वाचित विधायक डॉ विनय कुमार कोरे ने मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि 15 नव निर्वाचित विधायक उनके संपर्क में हैं। इनमे से 10 विधायक भाजपा को समर्थन चुके हैं जबकि बचे हुए विधायकों से भी पार्टी जल्द समर्थन मिलने की उम्मीद कर रही है।
शिवसेना के साथ मंजुला
भाजपा की मित्रदल शिवसेना भी निर्दलिय विधायकों को अपने पाले में करने में जुटी है। धुलिया की साक्री सीट से निर्दलीय विधायक मंजुला गावित ने शिवसेना को समर्थन दिया है। बुधवार को मंजुला ने मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन पत्र सौंपा। इसके साथ ही विधानसभा में शिवसेना के समर्थक विधायकों की संख्या 62 हो गई है। इसमें से 56 विधायक शिवसेना के निर्वाचित हुए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा विधायक का विवादित बयान,कह- मायावती को सीएम बनने के लिए दूसरा जन्म लेना होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: शीतकालीन सत्र में उठ सकते हैं अर्थव्यवस्था, अयोध्या, एनआरसी के मुद्दे, तैयारी में जुटी भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, भाजपा बोली- सरकार हमारी बनेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों