पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण प्राथमिकता से करें, कलेक्टर ने  दिए निर्देश - सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 4 को नोटिस

Distribution of food grains to eligible beneficiaries should be done on priority, the collector gave instructions
पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण प्राथमिकता से करें, कलेक्टर ने  दिए निर्देश - सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 4 को नोटिस
पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण प्राथमिकता से करें, कलेक्टर ने  दिए निर्देश - सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही, 4 को नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीएम हेल्पलाइन में पहुँचे प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए  आयुर्विज्ञान अधिकारी, सीएमएचओ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास चिकित्सा शिक्षा और जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित पत्रों के समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन व 300 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शासन की प्राथमिकता से जुड़े विषयों एवं आम नागरिकों को त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 
पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ
इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरलता से पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्हें नई पात्रता पर्ची का वितरण भी किया जाए। शहरी क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण के लिए एक टीम बनाएँ और विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराएँ। यदि उनके आधार या अन्य कारणों से पात्रता नहीं बनती है तो उसे देखें और पात्रता की श्रेणी में यदि वह आ रहा है तो उसे प्राथमिकता से खाद्यान्न सुनिश्चित कराएँ। सभी अधिकारी ये निगरानी रखें कि कहीं सेल्समैन के कारण खाद्यान्न वितरण में लापरवाही न हो। खाद्यान्न वितरण के संबंध में कहा कि प्रत्येक राशन दुकान का अधिकारी सत्यापन करें। 
29 को होगा किसान सम्मान योजना कार्यक्रम
उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा की। किसान सम्मान निधि के संबंध में कहा कि 29 तारीख को मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया जाएगा। बैठक में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में उन्होंने कहा कि  पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा जिसमें कोविड 19 का पालन करते हुए पल्स पोलियो का टीका लगेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम और बीपी द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   28 Jan 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story