जिला परिषद चुनाव की घोषणा, 7 जनवरी को मतदान, आचार संहिता लागू

District Council election announcement, voting on January 7, Code of Conduct implemented
जिला परिषद चुनाव की घोषणा, 7 जनवरी को मतदान, आचार संहिता लागू
जिला परिषद चुनाव की घोषणा, 7 जनवरी को मतदान, आचार संहिता लागू

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कार्यकाल समाप्त होने के बाद न्यायालयीन पेंच में फंसने के कारण ढाई वर्ष से लंबित जिला परिषद चुनाव का मुहूर्त तय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद तथा जिप अंतर्गत आने वाली 13 पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 जनवरी को मतदान होगा। 8 जनवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए 18 दिसंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी। 24 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की जाएगी। कोई आपत्ति नहीं रहने पर 30 दिसंबर तक उम्मीदवारी पीछे ली जा सकेगी। आपत्ति रहने पर सुनवाई के बाद 1 जनवरी तक उम्मीदवारी वापस लेने की मोहलत रहेगी। 

अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए
जिला परिषद अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। मंगलवार को मुंबई में ड्रॉ निकालकर आरक्षण की घोषणा की गई है। सर्कल आरक्षण का ड्रॉ 3 अप्रैल 2019 को निकाला गया है। इसमें जिप के 5 सर्कल अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है। अध्यक्ष पद के लिए सक्षम उम्मीदवार खड़ा करने के िलए सभी राजनीतिक दल दमदार उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं। 

3 बार हो चुकी है सर्कल पुनर्रचना
जिला परिषद के 58 सदस्यों को लिए चुनाव होने जा रहे हैं। पिछली जिला परिषद बॉडी का कार्यकाल समाप्त होने नई बॉडी का चुनाव कराने की दृष्टि से अभी तक 3 बार सर्कल पुनर्रचना और आरक्षण की घोषणा की जा चुकी है। 3 अप्रैल 2019 को तीसरी बार ड्रॉ िनकालकर घोषित किए गए आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए 10, अनुसूचित जनजाति 7, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16 िनर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है। सर्वसाधारण वर्ग के िलए 25 निर्वाचन क्षेत्र छोड़े गए हैं।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार 
नामांकन पत्र : 18 से 23 दिसंबर 2019
नामांकन पत्र की पड़ताल : 24 दिसंबर 2019 
आपत्ति नहीं रहने पर उम्मीदवारी पीछे लेने की तारीख : 30 दिसंबर 2019
आपत्ति रहने पर उम्मीदवारी पीछे लेने की तारीख : 1 जनवरी 2020
मतदान : 7 जनवरी 2020, सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक
मतगणना : 8 जनवरी 2020, सुबह 8 बजे से होगी

Created On :   20 Nov 2019 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story