मेडिकल कॉलेज की इकाई बनेगा जिला अस्पताल, स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे इलाज

District Hospital will become a unit of medical college
मेडिकल कॉलेज की इकाई बनेगा जिला अस्पताल, स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे इलाज
मेडिकल कॉलेज की इकाई बनेगा जिला अस्पताल, स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे इलाज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज की इकाई बनेगा। जिला मुख्यालय में बन रहे मेडिकल कॉलेज के छात्रों के पढ़ाई के लिए टीबी सेनेटोरियम में बिल्डिंग बनाई जा रही है। लेकिन मेडिकल छात्रों की प्रेक्टिल जिला अस्पताल में कराना होगा। आगामी सत्र से कॉलेज का प्रथम सत्र प्रारंभ हो जाएगा। इसके पूर्व  जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का प्रमुख अंग बनाया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल डीन डाक्टर तकी रजा ने स्वयं शनिवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं बैठक में एक-एक बिंदुओं की जानकारी मांगी।अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, अस्पताल में वार्ड, कर्मचारियो  व जरुरी मशीनों के अलावा क्या जरुरतें है उसकी जानकारी भी डीन ने बरीकी से ली है। डाक्टर रजा ने बताया कि मेडिकल बनने के साथ ही अस्पताल को  सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर भी मिल जाएंगे। स्पेशलिस्ट डाक्टरों में सभी विभागों के डाक्टरों की नियुक्ति की स्वीकृति मिल गई है। इस दौरान उनके साथ जबलपुर से आए रणधीर पाठक, सीएमएचओ डाक्टर जेएस गोगिया, आरएमओ डाक्टर सुशील दुबे एवं अन्य स्थानीय अमला मौजूद रहा।

लगेगा मेडिकल से संबद्धता का बोर्ड

मेडिकल डीन डाक्टर रजा ने गायनिक वार्ड के पास एक बड़ा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बोर्ड में मेडिकल कॉलेज से संबद्धता लिखवाना है।

नेशनल टीम करेगी अस्पताल का निरीक्षण

जिला अस्पताल में इंडियन मेडिकल काउंसिलिंग की टीम कभी भी निरीक्षण कर सकती है। इसके पूर्व जिला अस्पताल को मेडिकल के योग्य बनाने का काम तेज गति से प्रारंभ हो गया है।

डीन को मिला कक्ष

जिला अस्पताल के ओपीडी में एक कक्ष मेडिकल डीन डाक्टर रजा के लिए भी निर्धारित कर दिया गया है। यहां डीन के नाम की तख्ती भी लगाई जा रही है। हालांकि डीन कॉलेज प्रारंभ होने के बाद ही नियमित यहां बैठेंगे।


सुविधाओं का लिया जायजा

जिला अस्पताल के नेत्र वार्ड, वृद्वजन वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डायग्नास्टिक सेंटर एवं लॉड्री का  निरीक्षरण कर डीन डाक्टर रजा ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें जिला अस्पताल में क्या क्या परिवर्तन किया जा सकता है इस पर भी सीएमएचओ से चर्चा की।

बनेंगे नए वार्ड, लगेंगी मशीनें 

जिला अस्पताल में शीघ्र ही नए वार्ड को विधिवत बनाया जाएगा। जिसमें  ऐसे वार्ड भी शामिल है जिसके डाक्टर व मरीज अस्पताल में भर्ती ही नहीं किए जाते। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल में एक्सरे मशीन एवं अन्य जरुरी मशीनों को शीघ्र खरीदा जाएगा।

Created On :   29 Oct 2017 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story