जिला अधिकारी ने कहा - समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने लहराया परचम

District officer said - Women waved the flag in every area of the society
जिला अधिकारी ने कहा - समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने लहराया परचम
स्मिता स्मृति विशेषांक का विमोचन जिला अधिकारी ने कहा - समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने लहराया परचम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज के हर क्षेत्र में  स्त्रियों ने परचम लहराया है। न केवल डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर बल्कि पुलिस अधिकारी, आईएएस, आईपीएस आदि पदों पर भी महिलाएं पदस्थ हैं। और यह समाज के लिए गौरव की बात है। यह बात जिलाधिकारी विमला आर. ने कहीं।  वे अभिनेत्री स्मिता पाटील की स्मृति में पिछले 34 वर्षों से महिलाओं के विविध विषयों पर केंद्रित "स्मिता स्मृति विशेषांक" के विमोचन के अवसर पर बतौर अध्यक्ष बोल रही थीं। शनिवार को बाबूराव धनवटे सभागृह में अतिथियों के हाथों "स्मिता स्मृति विशेषांक" का विमोचन किया गया। विशेषांक का विषय "स्त्री वैज्ञानिक" है। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित सहपुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे ने कहा कि आज छोटी बच्चियों के सामने रोल मॉडल नहीं है, जिससे उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है, जबकि बच्चियों के हाथ में बहुत शक्ति है। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा पुलिस दीदी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि शहर के हर स्कूल में पुलिस दीदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चियों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 

महिलाएं ज्ञान और विज्ञान से परिपूर्ण हैं 

विशेषांक के कार्यकारी संपादक नीरी के पूर्व संचालक डाॅ. सतीश वटे ने कहा कि महिलाएं ज्ञान और विज्ञान से परिपूर्ण हैं। आज भी महिलाओं के सामने कई तरह की समस्याएं हैं, लेकिन परिस्थितियों को मात देकर वे अपनी राह चुन रही हैं। विशेष अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर डॉ. शिल्पा खरपकर उपस्थित थीं। कार्यक्रम की प्रस्तावना वनराई के डॉ. गिरीश गांधी ने रखी। इस अवसर पर नीरी के पीआरओ डॉ. प्रकाश कुंभारे व तनुका विवेक रानडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेखा दंडिगे घिया ने तथा आभार प्रगति पाटील ने माना। कार्यक्रम में विशेष रूप से शेफ विष्णु मनोहर,अनन्या बेदी, एडवोकेट स्मिता सिंघलकर, प्रीति खांडेकर, मानसी गांधी आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   13 Feb 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story