- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत को मिली सीसी रोड एवं...
जिला पंचायत को मिली सीसी रोड एवं कैंटीन की सौगात कार्यालय परिसर में कैंटीन होना आवश्यक-मंत्री श्री सिंह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना प्रवास के दौरान जिला पंचायत परिसर में नवनिर्मित सीसी रोड सह पाथवे एवं कैंटीन का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन उपरांत विवरण पटिट्का अनावरण एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए कैंटीन होना आवश्यक है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस परिसर में कंक्रीट रोड सह पाथवे की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। क्योंकि जिला स्तरीय बैठकें एवं कार्यशालाएं जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाती हैं। बरसात के दिनों में यहां कीचड होता था। यह कार्य हो जाने से परिसर स्वच्छ एवं सुन्दर रहेगा। अब यहां कैंटीन भी खुल गयी है जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों को लगातार काम करने के उपरंात कैंटीन में आकर चाय आदि लेने से ताजगी महसूस होगी। जिससे काम करने की गति में तेजी आएगी। यह कैंटीन पुरानी इमारत में स्थापित की गयी है। इससे इमारत की सुरक्षा होगी। उन्होंने इस कार्य के लिए जिला पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों की भी सफाई एवं पुताई करा दी जाए। जिससे यह परिसर और अधिक आकर्षक लगने लगे। यह निर्माण कार्य 10.85 लाख रूपये की लागत से सीमेन्ट कंक्रीट रोड सह पाथवे तथा 5 लाख रूपये की लागत से कैंटीन का निर्माण कार्य कराया गया है। सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बालागुरू के., जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह के साथ अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Created On :   14 Oct 2020 3:10 PM IST