निधि की गड़बड़ी, ग्रामसेवक निलंबित
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की गलत जानकारी प्रस्तुत कर गुमराह करने, जानबुझकर कार्यभार का हस्तांतरन न करने तथा निधि की अफरातफरी करने के आरोप के चलते तुमसर तहसील के ग्राम कर्कापुर के ग्रामसेवक को निलंबित किया गया है। जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश से ग्रामसेवक एस.एस टिकले के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसेवक टिकले पर कर्कापुर मुख्यालय के साथ ग्राम रंगेपार, वाहनी, पिपरी चुन्नी, सुकली/नकुल आदि ग्रामों का अतिरिक्त कार्यभार था। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की गलत जानकारी प्रस्तुत कर गुमराह करने, जानबुझकर कार्यभार का हस्तांतरन न करने तथा निधि में गड़बड़ी् कार्यालय के वित्तीय कागजादों में धांधली करने, मासिक सभा में अनुपस्थिति के साथ अन्य मामलों में वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना करने के चलते महाराष्ट्र जिला परिषदा जिला सेवा (वर्तन) कानून 1964 के नियम 3 का उल्लंघन करने के कारण ग्रामसेवक टिकले पर यह कार्रवाई हुई है। निलंबित ग्रामसेवक टिकले फिलहाल मुख्यालय स्थान के तौर पर लाखांदुर पंचायत समिति में कार्यरत रहेंगे। इस कार्रवाई से तुमसर तहसील के ग्रामसेवकों में खलबली मची है।
Created On :   14 March 2023 6:33 PM IST