दिव्यांग वृद्ध ने पैसों से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

Divyang older showed honesty by returning the bag full of money
दिव्यांग वृद्ध ने पैसों से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
दिव्यांग वृद्ध ने पैसों से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

डिजिटल डेस्क,नागपुर। आज हर इंसान पैसों के पीछे भागता नजर आता है। इंसान की पहली जरूरत पैसा बन गया है लेकिन, ऐसे युग में भी एक दिव्यांग वृद्ध ने रेलवे स्टेशन परिसर में पैसों से भरा बैग रेलवे पुलिस को लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। उनके इस कार्य की चर्चा दिनभर शहर में थी तो वहीं उनके इस कार्य की प्रशंसा भी की जा रही है। शुक्रवार की सुबह पूर्व सैनिक 50 वर्षीय देवानंद संपतराव, छत्रपति नगर कामठी निवासी सुबह रेलवे स्टेशन से 10.46 बजे आने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस से पुणे जाने के लिए अपने बेटे शुभम के साथ अपनी एक्टिवा क्रमांक एमएच-40, एस-3169 से कामठी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उनके पास एक ग्रे रंग की बैग थी, जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज और नकदी रुपए थे लेकिन, जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंच तो उनके ख्याल में आया कि उनकी बैग कहीं गिर गई है। उस बैग में उनका एटीएम कार्ड भी था। उन्होंने बेटे के साथ कामठी रेलवे स्टेशन से माेटर स्टैंड चौक और आसपास के इलाके में बैग की खोजबीन की। 

जब बैग नहीं मिली तो उन्होंने सबसे पहले एटीएम सेंटर जाकर अपना एटीएम ब्लॉक किया। एक अोर बैग गुम हो जाने का टेंशन और दूसरी ओर ट्रेन के आने का समय हो गया था। इस बीच रेलवे स्टेशन के सामने से एक दिव्यांग वृद्ध अपनी तीन चक्का ट्राइसाइकिल से जा रहे थे तो उन्हें रेलवे स्टेशन की सुरक्षा दीवार के पास एक बैग मिली। उन्होंने बैग खोल कर देखा तो उसमें पूर्व सैनिक के दस्तावेज और पैसे दिखाई दिए। ऐेसे में इस वृद्ध ने अपनी लालच को बाजू में रखकर कामठी के रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस को यह बैग सौंप दी।

इस दौरान लाला ओली से अपने घर की ओर जाते समय कामठी बस स्टैंड के समीप कृष्णा पटेल पेपर एजेंसी के पास देवानंद राउत कुछ परेशान नजर आए। वहां मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पटेल, संदीप कांबले, नीतू दुबे ने उनसे पूछताछ की। मामला समझते ही वे उसी रास्ते से रेलवे स्टेशन पहुंचे और छानबीन की तो पता चला कि, बैग रेलवे पुलिस के पास सुरक्षित है। उन्होंने तुरंत इसकी खबर देवानंद राऊत को दी। खबर मिलते ही देवानंद राऊत कामठी रेलवे स्टेशन पहंुचे और अपनी बैग को देखकर खुश हुए। बैग पाकर उनके चेहरे पर जो खुशी थी उससे ज्यादा उस वृद्ध की ईमानदारी को देखकर उन्होंने उनकी ईमानदारी को सलाम किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक देवानंद राऊत ने वृद्ध अशोक अरविंद वर्मा (65) लाला ओली कामठी को नकद पुरस्कार भी दिया। इस अवसर पर रेलवे पुलिस हवलदार बृजनाथ यादव, बाबूसिंह ठाकुर, ताराचंद गजबे, कोमल लेंढारे, राजेश गजभिये आदि मौजूद थे।

Created On :   28 Sept 2019 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story