दीपावली की खुशियां मातम में बदली, दो युवकों की मौत

Diwali happiness turned into mourning, death of two youths
दीपावली की खुशियां मातम में बदली, दो युवकों की मौत
- सडक़ किनारे खड़ी ट्राली से टकराएं बाइक सवार दीपावली की खुशियां मातम में बदली, दो युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोछी के दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात सडक़ किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से तेज रफ्तार बाइक सवार जा टकराएं। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों को जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी अमित कोरी ने बताया कि मोछी निवासी 22 वर्षीय गुलाब पिता सुकनू उईके और 30 वर्षीय विनोद पिता सकलू उईके मंगलवार रात लगभग एक बजे बरेलीपार से वापस गांव लौट रहे थे। मोछी गांव के बाहर सडक़ के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक जा टकराई। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों को जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चांद में करंट की चपेट में आए शख्स की मौत-
चांद के गोहरगांव में बीते दिन करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई। चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि 24 वर्षीय आसिफ मंसूरी इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। घटना दिनांक को गांव के संतोष वर्मा ने विद्युत लाइन सुधार कार्य के लिए उसे बुलाया था। इस दौरान उसे करंट लग गया। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। जांच के बाद संतोष वर्मा के खिलाफ 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   3 Nov 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story