- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीवन में अंधकार हटाने का त्योहार है...
जीवन में अंधकार हटाने का त्योहार है दीपावली- नागो गाणार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। िसंधु नवयुवक मंडल द्वारा संचालित राजकुमार केवलरामानी कनिष्ठ महाविद्यालय व हाईस्कूल का दीपोत्सव कार्यक्रम आमदार नागो गाणार के मुख्य अातिथ्य घनश्यामदास कुकरेजा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय सिंधी िवकास परिषद) के विशेष अातिथ्य, महाविद्यालयीन प्रबंधन के अध्यक्ष प्रा. िवजय केवलरामानी की अध्यक्षता, महाविद्यालयीन प्रबंधन की उपाध्यक्ष व प्राचार्या नीलम आहूजा, महाविद्यालयीन प्रबंधन के महासचिव कैलाश केवलरामानी, प्रधानाध्यापिका रश्मि वाधवानी, प्रीतमदास मथरानी, कोषाध्यक्षा रिचा केवलरामानी, रीना सपरा की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि िवधायक नागो गाणार ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा िक दीपावली जीवन से अंधकार हटाने का त्योहार है और यह अंधकार हटाने का कार्य तभी संभव हो जाएगा, जब हम हमारे जीवन से ज्ञान का दीप जलाएंगे। ज्ञान का प्रयोग जीवन के लक्ष्य को पाने के िलए ही नहीं, अपितु संपूर्ण मानव जाति के विकास व जीवन जीने वाला व्यवहार हमें िसखाता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मां लक्ष्मी की आराधना व दीप प्रज्ज्वलित कर िकया गया। मंच संचालन प्रा. मिताली मेहता व आभार प्रदर्शन रीना सपरा ने िकया। सभी शिक्षक व प्राध्यापक गण उपस्थित थे।
Created On :   23 Oct 2022 2:52 PM IST