इफ्तार के समय घरों से न निकलें, रमजान में लॉकडाउन के नियमों को होगा पालन

Do not leave homes during Iftar, lock down rules to be followed
इफ्तार के समय घरों से न निकलें, रमजान में लॉकडाउन के नियमों को होगा पालन
इफ्तार के समय घरों से न निकलें, रमजान में लॉकडाउन के नियमों को होगा पालन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट के इस दौर में किसी भी उत्सव व समारोह को सार्वजनिक तौर पर मनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लिहाजा लाकडाउन के नियमों का सभी नागरिकों ने पालन करना चाहिए। इस कड़ी में रमजान माह में भी खुले तौर पर कोई उत्सव नहीं होगा। इफ्तार के लिए भी घर से नहीं निकलने दिया जाएगा। पुलिस के साथ बैठक में मुस्लिम समाज धर्मगुरुओं ने यह निर्णय लेकर समाज से आव्हान किया है कि न तो कोई लाकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करें न ही किसी को करने दें।

सहरी के बारे में आव्हान

सहरी के समय की उद्घोषणा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पहले कुछ मिनट के अंतराल में मस्जिद से सहरी की उद्घोषणा होती थी लेकिन इस बार दो से तीन बार एलान किया जाएगा। लोगों से यह भी अपील की जाएगी कि वे इफ्तार के समय घरों से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलें। धर्मगुरुओं व मुफ्ती ए महाराष्ट्र मुफ्ती मोहम्मद मुजीब अशरफ ने नागपुर शहर पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय से इस बारे में चर्चा की है। बुधवार को मुफ्ती मुजीब अशरफ के नेतृत्व में उलेमाओं और समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की । दावत ए इस्लामी के मौलाना नईम रिजवी,मौलाना मोहम्मद सुलतान, पुलिस उपायुक्त राहुल माकनीकर, सामाजिक कार्यकर्ता अतीकुर्रहमान अंसारी, एजाज खान, मस्जिद फैजान ए ताज के मुतवल्ली अकील अहमद , पुलिस निरीक्षक नरेंद्र हिवरे उपस्थित थे। 

Created On :   23 April 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story