पानी नहीं तो वोट नहीं - ग्रामीणों ने रैली निकाल किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Do not vote if water does not- villagers withdraw rally, announce poll boycott
पानी नहीं तो वोट नहीं - ग्रामीणों ने रैली निकाल किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
पानी नहीं तो वोट नहीं - ग्रामीणों ने रैली निकाल किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पीने के पानी की समस्या और सिंचाई के लिए कोई जलस्त्रोत नहीं होने की समस्या से परेशान ग्राम वाड़ेगांव के लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट पड़ा।
समस्या से परेशान महिलाएं और ग्रामीण मटके लेकर पांढुर्ना मुख्यालय पहुंचे और यहां अधिकारियों के सामने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। एक रैली के माध्यम से गांव के इन पूरे लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जनसंख्या करीब साढ़े तीन हजार है। वहीं दो हजार मतदाता हैं। ग्राम वाड़ेगांव सहित आसपास के कई गांवों में जलस्तर काफी नीचे है। पेयजल और सिंचाई के लिए पानी नहीं है। ऐसे में पेयजल को लेकर परेशानियां हो रही हैं। वहीं सिंचाई नहीं होने से खेतों की फसलें सूख रही हैं। क्षेत्र में ऐसी कोई जलाशय योजना भी नहीं बनी है, जिससे सिंचाई और पेयजल के लिए जलापूर्ति हो सके। प्रशासन की उदासीनता से अब तक वाड़ेगांव सूखे से परेशान है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को वाड़ेगांव में जल प्रदाय को लेकर योजना बनानी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी भी की। पानी नहीं तो वोट नहीं रैली के माध्यम से ग्रामीणों ने खोला मोर्चा ।वाड़ेगांव के लोगों का पानी की समस्या को लेकर आखिरकार गुस्सा फूट पड़ा।
चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
ग्रामीणों ने कहा कि इस बार जल प्रदाय योजना साकार नहीं की गई तो परिणाम गंभीर होगे। ग्रामीणों ने आगामी चुनावों में मतदान के बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार राजनीतिक दल विकास के नाम पर वोट मांगते हैं, पर चुनाव होते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गांव पहुंचकर स्थिति नहीं जानता। इस बार क्षेत्र में जल प्रदाय योजना के साकार होने तक ग्रामीण नहीं मानेंगे। सिंचाई और पेयजल के लिए सुविधा नहीं होने की स्थिति में चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे।

 

Created On :   17 March 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story