- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर चार घंटे बाद डॉक्टर कर रहे...
हर चार घंटे बाद डॉक्टर कर रहे चेकअप, 128घंटे गायन की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 शहीदो के लिए देशभक्ति गीत "कर चले हम फिदा वतन साथियों" गीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की शुरूआत की गई। यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, नागपुर द्वारा नेत्रदान, अवयव दान और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर 128वी जयंती के उपलक्ष्य में बिना रुके 128 घंटे गायन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की शुरूआत सुबह 11:46:39 बजे जसवंत तुली आइनॉक्स मॉल इंदौरा चौक पर की गई। गायक सूरज शर्मा ने शहीदों के लिए गीत गाया। इस गीत को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। बता दें कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पूरे में देश में सभा आयोजित की जा रही है वहीं शहीदों के परिवारों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ रहे हैं।
डाइटिशियन ने दिया डाइट चार्ट
गायक शर्मा के लिए डाइटिशियन द्वारा डाइट चार्ट बनवाया गया है। जिसमें उन्हें चिकू, खिचड़ी, ब्लैक लेमन टी, नारियल पानी आदि दिया गया। साथ ही एनर्जी के लिए हर चार घंटे बाद ग्लूकोज दिया जा रहा है। गायन का रिकॉर्ड होने से खट्टी चीजे नहीं खाने की सलाह दी गई ताकि उनकी आवाज में खराबी ना हो। इसके साथ ही हर चार घंटे में डॉ विद्यानंद गायकवाड तथा डॉ इरफान अहमद द्वारा उनका बीपी, हार्ट बीट चेक किया जा रहा है।
नेत्रदान व अवयव दान का किया जा रहा आव्हान
आयोजक मनीष पाटील ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के माध्यम से नेत्रदान और अवयव दान से जन-जन को आव्हान किया जा रहा है। 500 से अधिक लोगो ने नेत्रदान का फॉर्म भरा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड के उदघाटन के अवसर पर प्रमोद रैना, संदीप ताजने, कृष्ण बेले, नागोराव जयकार, मंगेश ठाकरे, प्रेम रोडगे, बाबुल डे, नगरसेवक नरेंद्र वालदे, नितिन पाटिल, राजू चाहंडेकर आदि उपस्थित थे। इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय विद्यालय के डॉक्टर ने नेत्रदान फॉर्म भरके माधव नेत्र बैंक की टीम ने पथ नाटक पेश किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड को सफल बनाने में मोहम्मद जमाल, राजू चंदेकर,नितिन सिंगाड़े, पंकज बुलकुंडे, हीरा वानखेड़े इत्यादि प्रयत्न कर रहे हैं।
Created On :   23 Feb 2019 7:27 PM IST