अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, परिजनों ने मचाया हंगामा

Doctors not found in hospital, relatives created ruckus
अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, परिजनों ने मचाया हंगामा
युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, परिजनों ने मचाया हंगामा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में सोमवार सुबह एक युवक करंट की चपेट में आ गया था। परिजन बेहोशी की हालत में युवक को जिला अस्पताल लाए। इमरजेंसी यूनिट से डॉक्टर, वार्ड बॉय समेत पूरा स्टाफ गायब था। इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लगभग 8.30 से 9 बजे के बीच कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय योगेश चरपे को बेहोशी की हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टर नहीं थे। इस पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। हंगामें के बाद पहुंचे चिकित्सक ने जांच के बाद योगेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक परिजन मृत योगेश का पीएम भी नहीं कराना चाहते थे। समझाइश के बाद परिजन माने तब कहीं मृतक का पीएम हो पाया।  
मां को बचाने का प्रयास करते वक्त करंट की चपेट में आया: एसआई रविन्द्र पवार ने बताया कि कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय योगेश पिता मारोतीराव चरपे की मां सोमवार सुबह घर के पिछले हिस्से में बंधे तारों में कपड़े सुखाने डाल रही थी। इस तार में विद्युत लाइन टच होने से करंट फैला हुआ था। करंट की चपेट में आई मां की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़कर योगेश मौके पर पहुंचा। उसने मां को तो सुरक्षित कर लिया, लेकिन स्वयं करंट की चपेट में आ गया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने योगेश को जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Created On :   5 Sept 2022 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story