डॉक्टरों ने डीन के खिलाफ खोला मोर्चा, कमिश्नर से की शिकायत

Doctors open front against Dean, complain to commissioner
डॉक्टरों ने डीन के खिलाफ खोला मोर्चा, कमिश्नर से की शिकायत
डॉक्टरों ने डीन के खिलाफ खोला मोर्चा, कमिश्नर से की शिकायत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चिकित्सकों ने डीन डॉ.जीबी रामटेके के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संभागीय कमिश्नर बी चंद्रशेखर से लिखित शिकायत की है। शिकायत में चिकित्सकों ने बताया कि डीन अपने संकायों और कर्मचारियों के साथ अशिष्ट व्यवहार करते है। अस्पताल और संकाय स्टाफ के साथ उनका समन्वय नहीं है। डीन द्वारा बेवजह वेतन रोक दिया जाता है। संकाय स्टाफ का सातवां वेतन बकाया जारी नहीं किया जा रहा है। डीन द्वारा किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जा रही है। उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। कॉलेज के विभागों की आवश्यकताएं पूरी नहीं की जाती। डीन द्वारा इंटरनेट, वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से ऑनलाइन कक्षाएं और पेपर मूल्यांकन समेत शिक्षण कार्य में बाधा आ रही है। विभागों में वॉटर कूलर, स्टेशनरी, नोटिस बोर्ड, पर्दे और फर्श धोने जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। क्लर्क और चपरासी भी उपलब्ध नहीं कराए गए है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की मानसिक प्रताडऩा के बीच वे बेहतर कार्य नहीं कर पा रहे है। चिकित्सकों ने कमिश्नर से मांग की है कि कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई जाए।
 

Created On :   25 Jun 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story