- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीमार बाघिन "जाई' को फिट करने जुटे...
बीमार बाघिन "जाई' को फिट करने जुटे डाक्टर, है कई दिनों से बीमार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बाघों को लेकर विदर्भ के फारेस्ट वैसे भी सुखिर्यों में रहते हैं। इन दिनों महाराजबाग में ट्रीटमेंट केज में जाई बाघिन चर्चा में है। कई दिनों से बीमार चल रही जाई की हालत में ऑन पेपर सुधार होते दिख रहा है। उसके लिवर व किडनी की हालत पहले से काफी हद तक अच्छी दिख रही है। लेकिन खाने में लगातार कमी आने से बाघिन की काफी कमजाेर हो गई है। ऐसे में बाघिन को ट्रीटमेंट केज से हटाएं या नहीं इस बात को लेकर प्रशासन दुविधा में है। बाघिन को अभी भी लगातार इलाज की जरूरत है, लेकिन बड़े पिंजरे में छोड़ने के बाद वापिस वह ट्रीटमेंट केज में आएगी या नहीं यह कहना तय नहीं है।
6 माह की उम्र में लाया गया था जाई को
जाई बाघिन महाराजबाग में 6 माह की में उम्र आई थी। ली बाघिन के साथ यह यहां रहती थी। लेकिन 3 महीने पहले उसके पैर में सूजन दिखने से व उसकी हाल बिगड़ने से उसकी जांच की गई, जिसमें उसे किसी सांप के काटने की बात सामने आई। इसमें उसकी किडनी खराब होने की बात का पता चला था। गंभीर हालत में उसे ट्रीटमेंट केज में रखा गया है। जहां रोजाना उसे स्लाइन के माध्यम से दवाइयां दी जाती हैं। शुरू में जाई ने पूरी तरह से खाना भी छोड़ दिया था, लेकिन धीरे-धीरे उसने खाना शुरू कर दिया है। डॉक्टरों की माने तो उसकी तबीयत में कोई खास सुधार भलेही नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट में ऑन पेपर उसमें सुधार दिख रहा है। पेपर के अनुसार बाघिन को बड़े पिंजरे में रखा जा सकता है। लेकिन प्रशासन इस बात को लेकर दुविधा में है, कि यदि बाघिन को बड़े पिंजरे में रखा तो उसे ट्रीटमेंट केज में लाने के लिए भारी कवायदें करनी पड़ेगी। प्रभारी डॉ. बावस्कर ने बताया कि फिलहाल ऑन पेपर उसके हालत में सुधार है। लेकिन खाना अपेक्षा की तुलना कम खा रही है।
Created On :   28 Feb 2018 1:56 PM IST