दस्तावेज पूरे हों तो निर्माणकार्य के लिए नक्शा मंजूरी में मनमानी न करें

Documents are complete, then do not be arbitrary in the approval of the map for the construction work
दस्तावेज पूरे हों तो निर्माणकार्य के लिए नक्शा मंजूरी में मनमानी न करें
नगर रचना विभाग को दिए निर्देश दस्तावेज पूरे हों तो निर्माणकार्य के लिए नक्शा मंजूरी में मनमानी न करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इमारत निर्माण का नक्शा मंजूर करने में नगर रचना विभाग की मनमानी पर स्थापत्य समिति सभापति राजेंद्र सोनकुसरे ने विभाग को चेताया है और कहा कि  दस्तावेज पूरे हों तो अविलंब नक्शा मंजूर करें।  वे मनपा मुख्यालय के स्थायी समिति सभागृह में नगर रचना विभाग से संबंधित कामकाज का जायजा ले रहे थे।  चालू िवत्तीय वर्ष में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूली पर उन्होंने नगर रचना विभाग का अभिनंदन किया। साथ ही मंजूर नक्शे के अनुसार निर्माणकार्य हो रहा है या नहीं, इसका प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।  इमारत के निर्माणाधीनकाल में आवश्यक सूचना देने पर नियम 53 और 54 अंतर्गत कार्रवाई की नौबत नहीं आएगी। लंबित प्रकरणों की पड़ताल कर उसे आगे बढ़ाने का रास्ता साफ करने की सूचना दी।

रास्ते में मलबा डालने वालों पर कार्रवाई करें

निर्माणकार्य में निकलने वाला मलबा रास्तों पर डाल दिए जाने से यातायात प्रभावित होती है। नागरिकों की िशकायत मिलने पर 24 घंटे में कार्रवाई कर जोन कार्यालय को पत्र भेजने के सभापति ने निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य रूपा राय, वंदना भुरे, वंदना चांदेकर, नगर रचना उपसंचालक प्रमोद गावंडे, विभाग के मंगेश गेडाम, आनंद मोखाड़े उपस्थित थे।

102 करोड़ लक्ष्य, 142 करोड़ वसूले 

वित्तीय वर्ष 2021-2022 में नगर रचना विभाग को 102.67 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था। इसे पार जाकर 31 दिसंबर तक 142.61 करोड़ रुपए राजस्व वसूल किया गया है। गुंठेवारी से 26.54 करोड़ रुपए मनपा की तिजोरी में जमा हुए।

दिसंबर 31 तक 723 प्रकरण प्राप्त

1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2021 तक नगर रचना विभाग को 723 प्रकरण प्राप्त होने की विभाग की अधिकारियों ने जानकारी दी। उसमें से 259 प्रकरण मंजूर किए गए। 238 नामंजूर किए गए। 226 प्रकरण मंजूरी की प्रक्रिया में है। 4 प्रकरण नागपुर सुधार प्रन्यास से संबंधित रहने के कारण वापस भेजे जाने की नगररचना उपसंचालक प्रमोद गावंडे ने जानकारी दी।

 

Created On :   20 Jan 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story