- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुत्ते नोंच रहे थे नवजात का शव -...
कुत्ते नोंच रहे थे नवजात का शव - लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के नरसिंहपुर रोड स्थित पंजाब भवन के पीछे रविवार शाम एक नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। इस हृदयविदारक दृश्य को देख लोग सक्ते में आ गए। आसपास के लोगों ने कुत्तों के मुंह से नवजात का शव छीना और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर धरमटेकड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को उठाकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम लगभग पांच बजे पंजाब भवन के पीछे सोना महल के समीप नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। यहां से गुजर रहे लोगों की नजर नवजात के शव पर पड़ी तब उन्होंने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नोंच लिए नवजात के अंग-
नवजात के शव को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच लिया था। लोगों के मुताबिक कुत्तों ने शव के काफी अंग खा लिए थे। यहां से गुजर रहे लोग यदि कुत्तों को कुछ देर ओर नहीं भगाते तो शायद शव बचता ही नहीं। पुलिस जांच कर रही है कि कुत्तों ने शव कहां से उठाकर यहां लाया है।
क्रूर आरोपियों का नहीं लगा सुराग-
मोहखेड़ थाना क्षेत्र में 21 जून को इसी तरह एक नवजात को पत्थरों में दबाने जैसी क्रूर वारदात सामने आई थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की मौत भी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन अभी तक नवजात के साथ क्रूरता करने वालों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
Created On :   19 July 2021 3:10 PM IST