- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हैंड टू ह्यूमैनिटी मुहिम अंतर्गत...
हैंड टू ह्यूमैनिटी मुहिम अंतर्गत वंचितों को दान
डिजिटल डेस्क, नागपुर| हैंड टू ह्यूमैनिटी मुहिम अंतर्गत ऑरेंज सिटी वॉटर प्रा. लि. (ओसीडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने नए और उपयोग किए गए कपड़े, बेडशीट, ब्लैंकेट, शैक्षणिक साहित्य, खिलौने और किराना सामान बड़े पैमाने पर दान किए। ओसीडब्ल्यू ने 10 से 21 अक्टूबर के बीच अपने कर्मचारियों के लिए ‘हैंड टू ह्यूमैनिटी’ मुहिम का आयोजन किया था। ओसीडब्ल्यू ने ‘चलो खुशियां बनते’ एनजीओ के साथ शुरू किए सीएसआर उपक्रम में से यह एक उपक्रम है। मुहिम अंतर्गत दिवाली के अवसर पर समाज के वंचित घटकों को वस्तु दान कर उनके जीवन में उजाला फैलाया। अभियान अंतर्गत 10 विभागीय कार्यालय के प्रत्येक जोन में संग्रह पेटी रखी गई थी। अंतिम दिन दान किए गए संपूर्ण वस्तु एनजीओ को वितरण के लिए सुपुर्द की गई। इस अवसर पर ओसीडब्ल्यू के सीईओ संजय रॉय, सीओओ राहुल कुलकर्णी ने कहा कि ओसीडब्ल्यू कर्मचारी शेयरिंग इज केयरिंग भावना से बहुत समाधानी है। भविष्य में इससे प्रेरणा मिलेगी। उपक्रम के लिए ओसीडब्ल्यू ने उदय एनजीओ के सहकार्य से गंगानगर झोपड़पट्टी में एक समर्थ केंद्र भी शुरू किया है।
Created On :   30 Oct 2022 8:19 PM IST