दान किया शव वाहन हो गया खराब, दानकर्ता संस्था ने पत्र लिखकर पूछा क्यों नहीं किया उपयोग

Donor organization wrote a letter asking why it was not used
दान किया शव वाहन हो गया खराब, दानकर्ता संस्था ने पत्र लिखकर पूछा क्यों नहीं किया उपयोग
रोगी कल्याण समिति को ठहराया जिम्मेदार दान किया शव वाहन हो गया खराब, दानकर्ता संस्था ने पत्र लिखकर पूछा क्यों नहीं किया उपयोग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शव वाहन होने के बावजूद आम जनों को उसका लाभ नहीं मिलने को लेकर संबधित विभागों की लापरवाही दैनिक भास्कर द्वारा लगातार सामने लाई जा रही है। इसके बाद से संस्थाएं प्रशासन से जवाब तलब करने आगे आई हैं, जिन्होंने आम जनों के उपयोग के लिए शव वाहन स्वास्थ्य विभाग को दान किया था। वैश्य महा सम्मेलन मप्र इकाई शहडोल द्वारा भी जनहित में रोगी कल्याण समिति को दान किया था, लेकिन कहां है इसका पता नहीं है। जिसके कारण जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर दानदाता संस्था आगे आई है और पत्र लिखकर सवाल किया है कि उनके द्वारा दिए गए वाहन को जीर्ण-शीर्ण क्यों कर दिया गया।

वैश्य महासम्मेलन मप्र की शहडोल इकाई द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला की पहल पर संस्था द्वारा रोगी कल्याण समिति को एक शव वाहन 8 अगस्त 2015 को प्रदान किया गया था। संचालन की जिम्मेदारी समिति को सौंपी गई थी। पत्र में अफसोस जताते हुए कहा गया है कि समिति द्वारा उक्त वाहन का उपयोग जनहित में न किया जाकर दान में दिए गए वान को पूरी तरह खराब कर दिया गया, जिसके कारण आम जनों को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। पत्र में मांग की गई है कि दान में दिए गए शव वाहन को पुन: संचालित कराया जाए। वाहन की देखरेख की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को सौंपी जाए तथा वाहन की स्थिति खराब करने के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

 

Created On :   5 Aug 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story